डेजर्ट साइक्लॉथान में जोधपुर पहुंचे बेदी
सेवा भारती समाचार।
जोधपुर। डेज़र्ट साइक्लॉथान में विक्की बेदी देश में आर्थिक रूप से वंचित समुदायों के कैंसर पीडि़तों के इलाज के आर्थिक सहयोग के लिए दिल्ली से विभिन्न शहरों में होते हुए जोधपुर पहुंचे।
बेदी ग्रिट फोर लाइफ 14 दिनों में 2800 किमी की साइकिल यात्रा कर रहे है, इस कड़ी में वे स्तन कैंसर के बारे में लोगों को जागरुक कर रहे है। जोधपुर पहुंचने पर इपीसीएच के पदाधिकारियों व हैण्डीक्राफ्ट निर्यातकों ने बेदी का स्वागत किया। इस अवसर पर हैण्डीक्राफ्ट निर्यातक भरत कानूंगो, मनीष मेहता व मनीष पुरोहित ने बेदी का स्वागत किया। इपीसीएच की ओर से राहुल रंजन व गोपाल शर्मा उपस्थित थे।