सठिका को राजस्थानी में पीएचडी की उपाधि
सेवा भारती समाचार।
जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविधालय ने शोध छात्र जितेन्द्रसिंह ‘साठिका’ ने कला संकाय के डीन प्रो. किशोरी लाल रेगर के निर्देशन में राजस्थानी लोक जीवण अर साहित्य में सुगन परापरी एक निरख-परखी विरोल विषय में शोध कार्य पूरा करने पर पीएचडी की उपाधि प्रदान की है। राजस्थानी भाषा के कवि व लेखक जितेन्द्रसिंह ‘साठिका’ ने अपने शोध निर्देशन के लिए डॉ. रेगर का आभार जताया व अपने शोध व उपाधि राजस्थानी भाषा को समर्पित की है।