Global NCAP क्रैश टेस्ट में 2020 Mahindra Thar को मिला 4-स्टार

सेवा भारती समाचार।

अक्टूबर 2020 में नई महिंद्रा थार को लॉन्च किया गया था और उम्मीद के मुताबिक यह एक सुरक्षित कार साबित हुई है ग्लोबल NCAP के तहत भारत में बिकने वाली कारों के लिए सेफकारफॉरइंडिया (#SaferCarsForIndia) कैंपेन चलाया जा रहा है। हाल ही में लॉन्च हुई दूसरी जेनरेशन महिन्द्रा थार (2020 Mahindra Thar) का क्रैश टेस्ट किया गया है, जिसमें इस कार को शानदार स्कोर प्राप्त हुए हैं। इस तरह उम्मीदों के मुताबिक यह नई ऑफरोडर एसयूवी भारत में एक और नई व सुरक्षित कार बनकर उभरी है।

बता दें कि दूसरे जेरेशन की Mahindra Thar को अक्टूबर 2020 में बड़ी उम्मीदों के साथ लॉन्च किया गया था और यह लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रही है। इस कार की बुकिंग भी करीब 20,000 यूनिट के पार हो गई गई है और कंपनी ने इसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी है।

हाल ही में ग्लोबल एनसीएपी (Global NCAP) क्रैश में नई थार को पांच में से 4-स्टार के साथ के साथ सम्मानित किया गया है। इस कार को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 17.00 में से 12.52 अंक प्राप्त हुए हैं, जबकि चाइल्ड ऑक्यूपेंट में 49.00 में से 41.11 अंक प्राप्त हुए हैं।

इस तरह कार को 4 स्टार मिलना बेहद सराहनीय बात है। इसके अलावा महिंद्रा की कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300) और मराज़ो (Mahindra Marazzo) एमपीवी का भी क्रैश टेस्ट किया गया है, जिसमें ये कारें अच्छा स्कोर पाने में कामयाब रही है। इस टेस्ट के साथ एक्सयूवी300 भारत की सबसे सुरक्षित कार बनकर भी उभरी है, जिसमें 5 स्टार मिले हैं।

परीक्षण की गई थार में दो एयरबैग थे और इसे 64 किमी प्रति घंटे की स्पीड पर टेस्ट किया गया है। हाल के दिनों में महिंद्रा और टाटा मोटर्स जैसे घरेलू निर्माता अपने नए उत्पादों के साथ सीमाओं को आगे बढ़ा रहे हैं और ये प्रोडक्ट जीएनसीएपी (GNCAP) रेटिंग के ग्लोबल लेवल पर अपनी ताकत का भी प्रदर्शन भी कर रहे हैं। 2020 महिंद्रा थार को सभी नए सीढ़ी फ्रेम चेसिस द्वारा विकसित किया गया है।

New Mahindra Thar Global NCAP Crash Tests Scores Four

इस ऑफ-रोडर को पावर देने के लिए 2.2-लीटर डीजल इंजन और 2.0-लीटर mStallion पेट्रोल इंजन मिला है। दोनों यूनिट सिक्स-स्पीड मैनुअल या सिक्स-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़े गए हैं। नई थार को एक लाइफस्टाइल ऑफ-रोडर में बदल दिया गया है क्योंकि इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम सहित कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं।

Show More

Gulam Mohammed

(EDITOR SEVA BHARATI NEWS) ==> Seva Bharti News Paper Approved Journalist, Directorate of Information and Public Relations, Rajasthan, Jaipur (Raj.), Mobile 7014161119 More »

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button