उपचार, टेस्टिंग सहित अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह ने कलेक्टे्रट सभागार में कोविड-19 महामारी के उपचार, टेस्टिंग, मेडिकल प्रोटोकॉल, संसाधनों की उपलब्धता सहित अन्य चिकित्सा सुविधाओं को लेकर बैठक ली और आवश्यक निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 25 जुलाई को जारी गाइडलाइन के अनुरूप ही कोविड टेस्टिंग की जाए। उन्होंने कहा कि हमारा जोर फोकस्ड टेस्टिंग पर रहे ताकि संसाधानों का समुचित उपयोग कर संक्रमण के फैलाव को रोकने में मदद मिले। लक्षण वाले एवं कोमॉर्बिड संक्रमितों की टेस्टिंग पर ज्यादा जोर दे। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि सैम्पल कलेक्शन व टेस्ट रिपोर्ट के बीच अंतराल को न्यूनतम किया जाए। सैम्पल कलेक्शन के बाद शीघ्र रिपोर्ट मिले ताकि पॉजिटिव आने वाले व्यक्ति के संक्रमण का खतरा तो कम हो ही और उसे उपचार भी जल्द मिल सके।
जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि पॉजिटिव आने वाले रोगियों में जो रोगी अन्य बीमारियों से ग्रसित है व हाईरिस्क संक्रमित है उनसे शीघ्र से शीघ्र सम्पर्क कर उनकी स्थिति का जायजा लिया जाना सुनिश्चित करे। उनकी स्थिति पर लगातार नजर रखे।
जिला कलेक्टर ने कहा कि रोगियों की रेफरल सूची भी लगतार अपडेट रहे ताकि किसी भी रोगी को कोई भी परेशानी आने पर तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्यध करवाई जा सके साथ ही लिस्ट के अनुरूप माइक्रोमैनेजमेंट सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि डिएक्टीवेट , डिस्चार्ज मरीजों की सूची भी अपडेट रहे।
जिला कलेक्टर ने कोविड रोगियों के उपचार को लेकर निर्देश दिए कि जहां-जहां कोविड रोगियों का उपचार किया जा रहा है वहां ऑक्सीजन, दवाईयों, बैडस की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित रहे। उन्होंने निर्देश दिए कि इन संसाधनों के साथ साथ अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सक, सीनियर रेजीडेन्टस व नर्सिंग स्टाफ पर्याप्त संख्या में मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि मेडिकल प्रोटोकॉल के अनुरूप अस्पतालों मे सभी माकूल व्यवस्थाए रहे।
जिला कलेक्टर ने कहा कि कोविड रोगियों व उनके परिजनों की समस्याओं का समाधान बेहद महत्वपूर्ण है इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं करे। राज्य सरकार के निर्देशों के अनुरूप तुरंत प्रभाव से समस्या का समाधान किया जाए ताकि मरीजों व परिजनों संतुष्टि स्तर कोरोना संकट की इस घड़ी में बेहतर रहे।
जिला कलेक्टर ने एमजीएच व एमडीएम अस्पताल अधीक्षकों से हेल्प डेस्क, ऑक्सीजन उपलब्धता सहित अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली व निर्देश दिए कि ये सुचारू रहे। दोनों अधीक्षको ने कहा कि हैल्प डेस्क प्रारंभ हो चुकी है व इसके सकारात्मक परिणाम आने प्रारंभ हो गए है।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ इन्द्रजीत यादव, नगर निगम आयुक्त आरएस तोमर, एडीएम द्वितीय महिपाल भारद्वाज ने फील्ड विजिट के दौरान जांची गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी साझा की। बैठक में समस्त इंसिडेंट कमांडर्स व चिकित्सा प्रभारियों ने भाग लेकर विचार विमर्श किया।