सिद्धनाथ की पहाडिय़ों को हरा-भरा बनाने का लिया संकल्प
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। शहर के सबसे प्राचीन आध्यात्मिक स्थल सिद्धनाथ की पहाडियों पर अब हरियाली लहराएगी। इसके लिए रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर मिड टाउन ने संकल्प लेते हुए वृक्षारोपण अभियान का आगाज किया। इस अवसर पर क्लब के पदाधिकारियों ने पहाडियों पर 100 से अधिक पेड लगाएं। रोटरी क्लब जोधपुर मिड टाउन के अध्यक्ष ललित गर्ग ने बताया कि जुलाई महीना मानसून का मौसम है। इसी को ध्यान में रखते हुए क्लब की ओर से सिद्धनाथ ही पहाडिय़ों को हरा भरा बनाने की मुहिम शुरू की गई है। अभियान के तहत 5 से 10 फुट ऊंचे पेड़ लगाए गए है, ताकि ये जल्दी ही बडे हो सकें। क्लब के पदाधिकारियों ने इन वृक्षों के संरक्षण का संकल्प भी लिया तथा पेड़ों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाए गए है। गर्ग ने कहा कि इसके अलावा क्लब ने मानसून सीजन के अलावा वर्ष पर्यन्त विभिन्न स्कूलों व संस्थाओं में पांच हजार से अधिक पौधे लगाने का संकल्प लिया है। सचिव सौरभ राठी ने बताया कि सिद्धनाथ शहर का अध्यात्मिक स्थल होने के साथ पर्यटकों का भी पसंदीदा स्थल है। ऐसे में यह क्षेत्र हरियाली से आच्छादित होगा तो धर्मप्रेमी व पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा। उन्होंने कहा कि क्लब के पदाधिकारियों ने सभी वृक्षों के संरक्षण का संकल्प भी लिया है। कोषाध्यक्ष डॉ. दीपक सिंह शेखावत ने कहा कि वर्तमान दौर में अनेक संस्थाएं वृक्षारोपण तो करती है लेकिन बाद में उन पेड़ों की उचित देखभाल नहीं की जाती, जिससे अधिकांश पेड़ नष्ट हो जाते है और वृक्षारोपण का उद्धेश्य परिपूर्ण नहीं होता। इसी को ध्यान में रखते हुए क्लब के पदाधिकारियों ने सभी पेड़ों को गोद लिया ताकि उनकी समूचित देखभाल की जा सकें। इस अवसर पर चार्टर अध्यक्ष दीपक सिंह गहलोत, पूर्व अध्यक्ष पुनीत राव, पूर्व सचिव डॉ. बलवीर सिंह शेखावत, राहुल सिंघवी, भरत कानूगो, प्रियेश भंडारी, सुरेश विश्नोई, शिव सोनी, सुनील बाजारी, सुनील सिंघल व मनीष गर्ग सहित रोटरी क्लब के 25 से अधिक पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।