रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर संस्कार का वृक्षारोपण अभियान शुरू
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर संस्कार की ओर से मानसून के मद्देनजर वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई है। इसके तहत क्लब की सदस्यों ने रातानाडा में 51 से अधिक पौधे लगाए। क्लब की अध्यक्ष मनीषा सांखला ने बताया कि अभियान के तहत रातानाडा पुलिस लाइन के समक्ष स्थित डिवाइडर व केन्द्रीय कारागृह की बाउंड्री के पास 51 से अधिक विभिन्न प्रजातियों के पेड़ लगाए। सचिव राखी वर्मा ने बताया कि रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर संस्कार की नई कार्यकारिणी ने अभिनव पहल करते हुए सनसिटी को हरा-भरा करने का संकल्प लिया। ताकि आमजन को तेज धूप से राहत मिल जाए और शहर हरा-भरा हो जाए। कोषाध्यक्ष अलका बेनीवाल ने संकट की इस घड़ी में उपस्थित रहकर पर्यावरण सुधार की इस मुहिम में भागीदारी पर सभी सदस्यों का आभार जताया। इस अवसर पर रचना कानूगो, नीता जैन, प्रिति आहूजा, शशि मोदी, मधु बिश्नोई, दीपा सिंह, टोनिका सांखला व अनुराधा उपस्थित थी।