फर्जी डिग्री से नौकरी करने का आरोप
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। शहर के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने प्रदेश के बाहर के रहने वाले एक युवक के खिलाफ धोखाधड़ीपूर्वक सीए की नौकरी हथियाने का केस दर्ज करवाया है। इसमें लाखों के जीएसटी घोटले की आशंका जताई गई है। पुलिस के अनुसार 4 एफ न्यू पावर हाउस रोड के रहने वाले गौरव भंसाली की तरफ से यह रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसकी फर्म में हेमंत तोइपे नाम के शख्स ने सीए के लिए आवेदन किया था। तब उसने महीने की तनख्वाह 30 हजार रुपए मांगी। बाद में उसे 25 हजार प्रति माह वेतन पर रखा गया। उसने कुछ दस्तावेज आदि लगाए। साथ में ही सीए की डिग्री भी लगाई लेकिन यह डिग्री फर्जी प्रतीत होने पर उसने क हा कि वह जल्द ही ऑरिजनल डिग्री लाकर देगा। तब तक उसकी उसकी तनख्वाह 16 हजार कर दी जाए। लेकिन उसने ना तो सीए की ऑरिजनल डिग्री लाकर दी और ना ही कोई अन्य दस्तावेज। पीडि़त गौरव भंसाली ने इस बारे में जीएसटी फ्रॉड का संदेह भी जताया है। उसके अनुसार हेमंत कई लोगों को इसमें धोखा कर सकता है। फिलहाल पुलिस की तरफ से अनुसंधान किया जा रहा है।