सेवा-निष्ठा के लिए कौमी एकता मिशन ने यौद्धाओं का किया सम्मान
- मिशन कौमी एकता मिशन का सम्मान समारोह आयोजित
जोधपुर। मिशन कौमी एकता जोधपुर द्वारा कोरोना वायरस के वैश्विक संकट-काल में समाज और देश को बचाने के लिए समर्पित स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिसबंधुओं, समाजसेवियों की सेवा-निष्ठा के शुक्रवार को कारवां गार्डन में सम्मान समारोह का आयोजन कर प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया।
मिशन कौमी एकता जोधपुर के जिलाध्यक्ष रहुफ शेख ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार शाम 8 बजे कारवा गार्डन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में कोरोना योद्धा स्वास्थ्य कर्मियों, सफाई कर्मियों के अलावा सरकारी व गैर सरकारी कर्मियों को सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान समाजसेवी मोनालिसा, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष रियाज मोहम्मद, हैल्पिंग हैण्ड के रफीक कारवां, समाजसेवी राजू जहीर कादरी, आरीफ अली, सलमान खान, निसार बाबूजी, अनीश चिश्ती, अब्दुल लतीफ पठान, शेरूद्दीन, समीर खान, आसिफ चढ़वा, सरफराज खान, आमीन बैलिम, एडवोकेट शाहनवाज खान, यूनुस गोरी आदि को सम्मानित किया गया। लॉकडाउन में नि:स्वार्थ भाव से किये गये सराहनीय एवं ऐतिहासिक कार्य के लिए विशेष सम्मान किया गया। इस दौरान समाजसेवी रफीक कारवा ने कहा कि समाजसेवा से बढक़र कोई सेवा नहीं है। मिशन कौमी एकता द्वारा किए जा रहे कार्य सराहनीय है। वहीं मिशन कौमी एकता के प्रदेशाध्यक्ष आशिक खान, उपाध्यक्ष युसूफ रजा खान, कोषाध्यक्ष शाकिर खान पप्सा, जिलाध्यक्ष रुहफ शेख सहित सभी कार्यकर्ता मौजूद थे।