न्यायालयों का औचक निरीक्षण किया
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर के सचिव सिद्धेश्वर पुरी तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि डॉ. गौतम पण्डित की टीम द्वारा लगातार दो दिन तक जोधपुर महानगर न्यायक्षेत्र से सम्बन्धित न्यायालयों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कोविड-19 वैश्विक आपदा के प्रसार को नियंत्रित करने के सम्बन्ध में राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा जारी विस्तृत गाइडलाइन के तहत न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं, पक्षकारों एवं अन्य व्यक्तियों के प्रवेश व निकास के सम्बन्ध में सेनेटाइजेशन, थर्मल स्क्रीनिंग आदि की व्यवस्था देखी। इसके साथ ही न्यायालय परिसर व टॉयलेट में हैंडवॉश, सेनेटाइजर, हाइपोक्लोराइड व इंफेक्टिसाइड से धुलाई की व्यवस्था, प्रत्येक व्यक्ति द्वारा मास्क का निरन्तर उपयोग व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना, न्यायालय परिसर में भीड़भाड़ को सीमित रखने हेतु उठाए गए कदम, न्यायालय परिसर में पान, गुटखा, तम्बाकू के उपयोग व उनके थूकने पर प्रतिबंध के सम्बन्ध में उठाए गए कदम इत्यादि से सम्बन्धित बिन्दुओं के तहत निरीक्षण किया गया। न्यायालय परिसर में पाई गई कमियों को लेकर भी न्यायिक अधिकारियों से चर्चा की गई।