प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए 13 प्रचार रथ रवाना
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार-प्रसार के लिए बीमा कम्पनी फ्यूचर जनरली इण्डिया इंश्योरेंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 13 रथ जिले की समस्त तहसीलों में रवाना किए गए। उपनिदेशक कृषि (विस्तार) जिला परिषद जोधपुर ने बताया कि कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक वीके पाण्डेय द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रथों को रवाना किया गया। इस मौके पर कृषि अधिकारी (सामान्य) अखिलेश कुमार श्रीवास्तव एवं अनुसंधान अधिकारी (शस्य) जोगेन्द्र प्रताप सिंह एवं कृषि विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी तथा बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि सुजय शुक्ला, सौरभ कुमार एवं चन्द्रशेखर बेडा भी उपस्थित थे। यह रथ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किये गये प्रावधानों का कृषकों के मध्य प्रचार-प्रसार करेंगे ताकि अधिक से अधिक कृषकों को लाभान्वित किया जा सके। यह रथ 31 जुलाई तक निरन्तर रूप से जिले की समस्त तहसीलों में भ्रमण कर योजना का प्रचार प्रसार करेंगे।