विद्युत बिलों को माफ करने की मांग, ज्ञापन सौंपा
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जोधाणा जागरूक मंच राजस्थान ने आमजन की परेशानियों को देखते हुए मुख्यमंत्री के नाम से विद्युत बिलों को माफ करने का अतिरिक्त जिला मजिस्टे्रट (प्रथम) एमएल नेहरा को ज्ञापन सौंपा। संस्था के अध्यक्ष साजिद खान व प्रवक्ता रिजवान अंसारी ने बताया कि ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि तीन माह के बिजली के बिल माफ किये जाए जिससे आमजन को इस माहमारी में सबसे बड़ी राहत प्रदान हो सकें। उन्होंने बताया कि कोरोना माहमारी के चलते पूरे प्रदेश में लॉकडाउन के चलते सभी तरह की गतिविधियां पूर्णतया बंद रही तथा अत्यन्त गरीब, अति पिछड़े व मध्यम वर्ग परिवारों पर आर्थिक संकट मंडरा रहा है। यह संकट की स्थिति अभी भी टली नहीं हैं। करीब 70 दिनों से घर पर रहकर आमजन को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तथा विद्युत विभाग द्वारा भी अब बिना किसी रिडिंग के आमजन को गलत राशि का बिल भेजा जा रहा है, जिससे आमजन इस माहमारी में आर्थिक परेशानियों से निकलने की बजाए उसमें और धंसता जा रहा है। उक्त ज्ञापन देने के लिये अधिवक्ता शैलेन्द्र सिंह, अधिवक्ता प्रवीण दवे व दीपक कुमार मौजूद रहें।