आर्थिक रूप से सक्षम लोग सहायता का नहीं ले अनुचित लाभ: ओला
1कोरोना महामारी के चलते देशभर में चल रहे लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंदों और निर्धन लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए नगर निगम लगातार प्रयास कर रहा है। निगम के इस प्रयास में कई भामाशाह दिल खोलकर सहयोग कर रहे हैं लेकिन अभी भी कई क्षेत्रों में ऐसे लोग इस सुविधा का अनावश्यक रूप से लाभ उठा रहे हैं, जो स्वयं भोजन जुटाने में सक्षम है।
नगर निगम आयुक्त सुरेश कुमार ओला ने शहरवासियों से नगर निगम और जिला प्रशासन को सहयोग करने की अपील की है। ओला ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से किसी भी व्यक्ति को भूखा नहीं सोने देने के निर्देश दिए हैं जिसकी पालना में नगर निगम अपने कार्यालय मे अस्थाई भोजनशाला बनाकर प्रतिदिन 10000 से अधिक भोजन पैकेट तैयार करवा रहा है, वहीं विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों एवं भामाशाह के सहयोग से भी लगभग 25 से 30 हजार भोजन के पैकेट से नियमित रूप से वितरित किए जा रहे हैं। स्वयंसेवी संस्थाओं एवं भामाशाह के सहयोग से नगर निगम काफी हद तक जरूरतमंदों, निर्धन परिवारों को भोजन उपलब्ध कराने में सफल रहा है, लेकिन इस संकट की घड़ी में भी कई ऐसे परिवार हैं जो स्वयं सक्षम होने के बावजूद भी यह राशन सामग्री ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के संकट से निपटने के लिए आमजन का सहयोग काफी आवश्यक है। ओला ने शहर वाशियो से अपील की है कि जो परिवार सक्षम है वह परिवार अनावश्यक रूप से इस सुविधा का लाभ नहीं उठाए ताकि जो जरूरतमंद है उन तक यह सहायता पहुंच सके, साथ ही ऐसे सक्षम परिवारों को आगे आकर अपने आसपास के क्षेत्र में रहने वाले वंचित वर्ग की सहायता करनी चाहिए। ओला ने कहा कि यदि सभी एकजुट होकर अपने मानवीय धर्म का पालन करेंगे तो निश्चित रूप से हम सभी इस कोरोना महामारी के संघर्ष में विजय होंगे।