एयरटेल ने बच्चों के लिए शिक्षा का सम्पूर्ण कंटेंट फ्री किया
जोधपुर। देशभर में चल रहे कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान माता-पिता बच्चों को घर में ही रखने की कोशिश कर रहे हैं। उनके इस प्रयास को कारगर करने के लिए भारती एयरटेल ने आज कहा कि यह सभी एयरटेल थैंक्स ग्राहकों के लिए किड्स कंटेंट लाइब्रेरी को बिलकुल मुफ्त उपलब्ध करा रही है। भारती एयरटेल के चीफ प्रोडक्ट अफसर आदर्श नायर ने बताया कि एयरटेल एक्सस्ट्रीम, प्रीमियम डिजिटल सामग्री के लिए भारत का पहला वीडियो नेटवर्क है, जो बच्चों के लिए शिक्षा और मनोरंजन से पूर्ण गुणवत्ता सामग्री की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है। इसमें टीवी शो, शॉर्ट फिल्म, मूवी, कार्टून, डॉक्यूमेंटरीज, नर्सरी राइम्स और बहुत कुछ शामिल हैं। एयरटेल थैंक्स ग्राहक स्मार्टफोन पर गूगल प्ले और एप्पल ऐप स्टोर से एयरटेल एक्सस्ट्रीम ऐप डाउनलोड करके, एयरटेल एक्सस्ट्रीम हाइब्रिड एसटीबी के माध्यम से टीवी पर एयरटेल एक्सस्ट्रीम का उपयोग कर सकते हैं। एयरटेल एक्सस्ट्रीम पर बच्चों के लिए कुछ लोकप्रिय सामग्रियां जैसे बालगणेश, लीफ फ्रॉग: अमेजिंग एम्यूजमेंट अल्फा बेटपार्क, तूनपुर का सुपर हीरो, अलादीन, अकबर-बीरबल की कहानियां, द लेगो बैटमैन मूवी, आदि शामिल हैं। एयरटेल एक्सस्ट्रीम डिजिटल इंडिया के लिए विश्वस्तरीय डिजिटल एंटरटेनमेंट इकोसिस्टम के निर्माण में एयरटेल के दृष्टिकोण का हिस्सा है और इसे नवीन उपकरणों और रोमांचक अनुप्रयोगों के माध्यम से ग्राहकों के लिए सुलभ बनाया गया है।