सूर्यनगरी में 121 केक काटकर पार्षद- एडवोकेट असलम खान का जन्मदिन मनाया
जन्मदिन के अवसर पर चादर पेशकर देश में अमन चैन भाईचारे की दुआएं मांगी गई
बार एसोसिएशन ने केक काटकर एडवोकेट असलम खान का जन्मदिन मनाया
जोधपुर। हरदिल अजीज समाजसेवी व लोकप्रिय वार्ड संख्या 32 के पार्षद व एडवोकेट असलम खान के जन्मदिन के अवसर सूर्यनगरी के विभिन्न संगठनों व मित्रों ने 121 केक काटकर विभिन्न स्थानों पर जन्मदिन मनाया।
समाजसेवी मेहबूब खान भूरा भाई ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड नंबर 32 के लोकप्रिय पार्षद व एडवोकेट असलम खान के जन्मदिन पर शहर के विभिन्न संगठनों व युवाओं ने 121 केक काटकर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान एडवोकेट बार एसोसिएशन एवं वरिष्ठ अधिवक्ताओं द्वारा हाईकोर्ट परिसर में केक काटकर एडवोकेट असलम खान का जन्मदिन मनाया एवं लम्बी उम्र की कामना की। वहीं मारवाड़ शेख सैय्यद मुगल पठान विकास समति जिला जोधपुर के कार्यकर्ताओं, मिशन कौमी एकता संस्था आखलिया चौराहा के कार्यकर्ताओं, मोहल्ला विकास समिति आदर्श प्याऊ प्रताप नगर के कार्यकर्ताओं द्वारा मेवाफरोशन विकास समिति द्वारा एवम अन्य समितियों द्वारा घेवर का केक काटकर असलम खान का जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया गया।
पार्षद व एडवोकेट असलम खान के जन्मदिन के अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा अब्दुल लतीफ शाह बाबा दर पर चादर पेश की गई तथा देश में अमन व चैन की दुआएं मांगी गई। इस अवसर वृद्धा आश्रम व वृद्ध जनों को फ्रूट बाँटे गए। वहीं कांग्रेसजनों द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर जरूरतमंदों को खाने के पैकेट वितरित किए गए।
एडवोकेट असलम खान ने जन्मदिन के अवसर पर सूरसागर गौशाला में जाकर गायों का हरा चारा खिलाया।
इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष सलीम खान, उस्ताद हमीम बक्ष, मेहबूब खान भूरा भाई, रियाज खान मुल्लाजी महाराजा बैण्ड, इकबाल बैण्ड बॉक्स, गुलाम मोहम्मद, मोहम्मद आशिक मुन्ना, युसून खान सोजत, शाकीर खान पप्पसा, सलीम बाबूलाल, अब्दुल जब्बार बबलु, निशार बाबुजी, अजरुद्दीन, मोईनद्दीन, लक्की, अब्दुल रहीम साँखला, अतीक सिद्दीकी, अब्दुल लतीफ पठान, मुस्ताक भाई, राजू पठान, शौकत भाई सिंधी, नदीम बक्ष भाईजान, फिरोज शेख, पार्षद जाफरान, पार्षद जावेद खान, पार्षद नदीम, नियामत पठान, चाँद भाई, बार एसोसिएशन के महासचिव एडवाकेट दर्शनराम आरएचसीएए, वरिष्ठ अधिवक्ता गजेन्द्र सिंह, निलेश बोहरा, गोकुलेश बोहरा, अब्दुल सलाम खान, उमर कुरैशी, सुमित कल्ला, जावेद जॉय, नदीम कामदार, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुसैन, नदीम अहमद, रवि धनजा, इमरान बागानी, जितेन्द्र सेन, खुर्शीद अहमद, जमील खान जमसा, नदीम ताजदार, वसीम राजा, राहुल भंसाली, समीर खान, असरार शेख, रुबीना खान, लता व्यास, दिव्या गहलोत, मनीष जैन लोढ़ा पार्षद, हुकमसिंह पेनू, ईरशाद मुगल, अजय अरोड़ा, मोहसिन, सकील खान बीजेपी नेता सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।