राज्य स्तरीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में जोधपुर के खिलाड़ियों का जलवा, जीते कुल 8 पदक
महिला वर्ग में उपविजेता बनी जोधपुर टीम, खिलाड़ियों ने किया शहर का नाम रोशन
जोधपुर/कोटा। कोटा के राधिका रिसोर्ट एंड मैरिज गार्डन (थेकड़ा रोड) पर 18-19 सितंबर 2025 को आयोजित 30वीं राज्य स्तरीय सब-जूनियर, जूनियर, सीनियर एवं मास्टर पावरलिफ्टिंग व बेंच प्रेस प्रतियोगिता में जोधपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 8 पदक जीतकर राज्य स्तर पर जोधपुर का परचम लहराया।
जोधपुर की दो प्रमुख जिम — एक्सट्रीम पावर फिटनेस जिम और योगी फिटनेस जिम से जुड़े खिलाड़ियों ने यह उपलब्धि हासिल की। खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने वाली अंतरराष्ट्रीय पावरलिफ्टर एवं एनआईएस कोच मनीषा प्रजापत ने बताया कि जोधपुर की टीम ने कुल 6 स्वर्ण, 1 रजत और 1 कांस्य पदक अपने नाम किए।
प्रमुख विजेता खिलाड़ी व प्रदर्शन:
-
योगेश कुमार सेन (सीनियर व मास्टर वर्ग – 66 किग्रा): 2 स्वर्ण पदक
-
सुनील गुजराती (मास्टर वर्ग – 83 किग्रा): 1 स्वर्ण पदक
-
पूजा गुजराती (मास्टर महिला वर्ग – 69 किग्रा): 1 स्वर्ण पदक
-
मनीषा प्रजापत (सीनियर महिला वर्ग): 1 स्वर्ण पदक
-
चांदनी प्रजापत (जूनियर महिला वर्ग – 84+ किग्रा): 1 स्वर्ण पदक, 1 कांस्य पदक (सीनियर वर्ग)
-
जिनल गुजराती (सब जूनियर महिला वर्ग – 57 किग्रा): 1 रजत पदक
इसके अतिरिक्त, जोधपुर टीम ने कुल 20 पदकों के आधार पर महिला वर्ग में सब-जूनियर गर्ल्स और सीनियर गर्ल्स कैटेगरी में उपविजेता ट्रॉफी भी अपने नाम की, जो जिले के लिए गौरव का विषय है।
इस उल्लेखनीय प्रदर्शन ने एक बार फिर साबित किया है कि जोधपुर राजस्थान की पावरलिफ्टिंग प्रतिभा का प्रमुख केंद्र बन चुका है।