जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ
130 प्रतिभागियों ने लिया भाग, मिशिका सोनी ने जीता पहला स्वर्ण पदक
जोधपुर। जी.एस. जांगिड़ मेमोरियल स्कूल के तत्वावधान में आयोजित 69वीं जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता (17-19 वर्ष छात्र-छात्रा वर्ग) का गौशाला मैदान स्थित तरणताल में भव्य शुभारंभ हुआ। यह प्रतियोगिता 22 से 25 सितंबर 2025 तक आयोजित की जा रही है।
प्रधानाचार्य श्रीमती किरण प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में जिले के 55 विद्यालयों के कुल 130 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया है। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ उप जिला शिक्षा अधिकारी (शारीरिक शिक्षा) सुमित्रा जी पंवार के करकमलों से किया गया। इस अवसर पर दीपक जी सोनी (अध्यक्ष, त्रिपोलिया व्यापारी संघ), नरेंद्र जी जैन (अध्यक्ष, रोटरी राउंड टाउन), राकेश जी बोहरा (समाजसेवी), तथा महेश जी आचार्य विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन रहे।
प्रतियोगिता के प्रभारी एवं चयनकर्ता सुरेंद्र सोनी ने बताया कि पहले दिन 100 मीटर फ्री स्टाइल प्रतियोगिता में मिशिका सोनी (19 वर्ष), सेंट पैट्रिक विद्या भवन की छात्रा ने स्वर्ण पदक जीतकर प्रतियोगिता की शानदार शुरुआत की।
इस चार दिवसीय प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों के छात्र-छात्राएं अलग-अलग तैराकी स्पर्धाओं में भाग लेकर राज्य स्तर के लिए चयन की पात्रता अर्जित करेंगे।