अणुव्रत नगर मैदान में हिन्दू शंखनाद कार्यक्रम सम्पन्न
धर्मांतरण और लव जेहाद जैसे मुद्दों पर संतों ने दी चेतावनी
पाली। रविवार को अणुव्रत नगर मैदान में विश्व हिन्दू परिषद पाली विभाग की ओर से विशाल हिन्दू शंखनाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस भव्य आयोजन में देशभर से साधु-संतों सहित विभिन्न समाजों के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। आयोजन का उद्देश्य समाज में व्याप्त समस्याओं जैसे धर्मांतरण, लव जेहाद और युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति के प्रति जनजागृति फैलाना रहा।
कार्यक्रम के लिए तीन विशाल डोम बनाए गए, जो शहरवासियों से पूरी तरह भर गए। अतिथियों और श्रद्धालुओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया तथा चाय-पानी की नि:शुल्क व्यवस्था भी की गई।
युवाओं को दी नशे से दूर रहने की प्रेरणा
कार्यक्रम में आए संतों ने विशेष रूप से युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा शक्ति ही देश का भविष्य है। उन्होंने युवाओं से पढ़ाई और करियर पर ध्यान केंद्रित करने का आह्वान करते हुए नशे जैसी बुराइयों से दूर रहने की सलाह दी।
लव जेहाद से सतर्क रहने की अपील
माताओं और बहनों को संबोधित करते हुए संतों ने लव जेहाद के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई और कहा कि यह एक सुनियोजित षड्यंत्र है, जिससे भोली-भाली लड़कियों को फंसाया जा रहा है। उन्होंने समाज से सतर्कता बरतने की अपील की और बताया कि बजरंग दल ने कई पीडि़त युवतियों की घर वापसी कराई है।
धर्मांतरण के विरुद्ध सख्त कानून की मांग
संतों ने धर्मांतरण की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताई और कहा कि कुछ ताकतें आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को लालच या झांसा देकर धर्म परिवर्तन करवा रही हैं। उन्होंने इस पर रोक लगाने के लिए सख्त कानून बनाए जाने की मांग की और धर्मांतरण कराने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की आवश्यकता बताई।
वरिष्ठ संत और पदाधिकारी रहे मौजूद
कार्यक्रम में साध्वी प्रभा सिंह ठाकुर, जैन संत कमलप्रभ सागर, साध्वी दीदी समाहिता, विहिप के केन्द्रीय सहमंत्री शंकर गायकर, प्रांत अध्यक्ष डॉ. राम गोयल, बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया, राष्ट्रीय सह संयोजक किशन प्रजापत, प्रांत संगठन मंत्री राजेश, प्रांत मंत्री परमेश्वर जोशी, क्षेत्र संगठन मंत्री राजाराम सहित अनेक संत और पदाधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदीप राठौड़ ने की, जबकि आयोजन की व्यवस्थाओं में जिलाध्यक्ष नरेन्द्र माछर, विभाग मंत्री शैतानसिंह बिरोलिया, जिलाध्यक्ष सोजत सुरेश चौधरी, जिलाध्यक्ष बाली वनाराम चौधरी, जिला मंत्री बाबूलाल कुमावत, विजयराज सोनी, पवन पांडे, मनीष सैन, राजेश पटेल, रंगलाल जाट, पूर्णप्रकाश निम्बार्क, रामसुख पायक, गणेश कुमावत, आनंद स्वरूप गुप्ता, बाबूदास वैष्णव, अशोक बंजारा, हरीश सोनी, श्रवण भीलवारा, प्रवीण सोनी, मयंक उपाध्याय, प्रकाश कंवर, रेखा सोलंकी, हेमा प्रजापत सहित सैकड़ों कार्यकर्ता सक्रिय रूप से जुटे रहे।