श्रीकृष्ण जन्मोत्सव एवं पारिवारिक स्नेह मिलन समारोह का भव्य आयोजन
जोधपुर। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जोधपुर जिला युवा इकाई द्वारा “श्रीकृष्ण जन्मोत्सव एवं पारिवारिक स्नेह मिलन” का भव्य आयोजन स्थानीय जलजोग चौराहा स्थित एक निजी होटल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं भगवान श्रीकृष्ण को पालना झुलाकर व भजन गाकर की गई, जिससे वातावरण भक्तिमय और आध्यात्मिक हो गया।
कार्यक्रम के मुख्य प्रथम संयोजक श्री जितेन लापसिया (जैन), व सह संयोजक श्री अभिषेक शाह एवं श्री चक्रेश मेहता ने बताया कि यह आयोजन एक पारिवारिक स्नेह मिलन समारोह के रुप में सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए किया गया था। बच्चों के लिए मनोरंजक खेलों के साथ-साथ महिलाओं एवं कपल्स के लिए भी विशेष गेम्स रखे गए, जिनमें सभी ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।
अध्यक्ष श्री खुश सिंघवी ने बताया कि एंकर डिंपल महेश्वरी द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से संबंधित रोचक प्रश्नोत्तरी करवाई गई, जिसमें विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम को और भी मनोरंजक बनाने के लिए तंबोला का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लेकर शानदार पुरस्कार जीते।