सोजत में श्री शिव महापुराण कथा महोत्सव का भव्य शुभारंभ, कलश यात्रा ने बिखेरा भक्ति का रंग

रिपोर्टर आमिर रज़ा खान

सोजत, सिटी — सोजत नगर में 1 अगस्त से 7 अगस्त तक श्री शिव महापुराण कथा महोत्सव का भव्य आयोजन हो रहा है। यह सात दिवसीय धार्मिक आयोजन चौधरी भवन, मालियों का चौक (राजपूत छात्रावास के पास) स्थित पांडाल में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें श्रद्धालु बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं।

कथा वाचन का शुभारंभ कलश यात्रा से हुआ, जो नगर के प्रमुख मार्गों—चारभुजा मंदिर, धानमंडी, मुख्य बाजार, सब्जी मंडी, राजपोल गेट, पुलिस थाना, नयापुरा, गणेश मंदिर होते हुए—कथा स्थल चौधरी भवन तक पहुँची। मार्ग में श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का उत्साहपूर्वक स्वागत किया।

श्रीधाम वृंदावन से पधारे पंडित देवी दयाल जी द्वारा शिव महापुराण का वाचन

प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक श्रीधाम वृंदावन से पधारे पंडित देवी दयाल जी भक्तिभाव से श्री शिव महापुराण की कथा सुना रहे हैं। श्रद्धालु—विशेषकर महिलाएं और पुरुष—भारी संख्या में पहुँचकर कथा श्रवण कर धर्म लाभ ले रहे हैं।

रात्रि 9 बजे से भव्य झांकियों का आयोजन भी किया जा रहा है, जो विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। झांकियों में भगवान शिव, माता पार्वती और अन्य धार्मिक प्रसंगों की जीवंत झलक देखने को मिल रही है।

कार्यक्रम की तैयारी में सेवाभावी कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका

कार्यक्रम की तैयारियों में सरिता, चंदा माली, कौशल्या, दरियाव, उषा, भगाराम बोराणा, जगदीश सोनी, चंदु सोनी, ज्योति टेलर, कमल सिंह चौहान और नरेंद्र खारिवाल सहित कई कार्यकर्ता तन-मन से लगे हुए हैं।

धार्मिक उत्सव में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

नगरवासियों से आयोजन में अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर कथा श्रवण कर धर्म लाभ लेने की अपील की गई है। शिव महापुराण कथा महोत्सव सोजत नगर में आध्यात्मिक वातावरण की अनुपम छटा बिखेर रहा है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button