बगड़ी नगर में 5 अगस्त को भरेगा श्री बाबा रामदेव जी का विशाल मेला*

रिपोर्टर आमिर रज़ा खान

बगड़ी नगर ।  सावन शुक्ल एकादशी के पावन अवसर पर बगड़ी नगर में लोक देवता श्री बाबा रामदेव जी का पारंपरिक मेला 5 अगस्त को बड़े धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर गांव के समस्त ग्रामवासी व स्थानीय नागरिक उत्साहपूर्वक भागीदारी निभा रहे हैं।

रामदेवरा परिसर में बाबा के मंदिर की साफ-सफाई एवं सजावट के कार्य जोरों पर हैं। दिनभर मंदिर में सुबह से शाम तक आरती गूंज रही है, जिससे सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय व मंगलमय बन गया है। बाबा रामदेव जी  के इस मेले में क्षेत्रवासी ही नहीं, बल्कि दूर-दराज के श्रद्धालु भी  नारियल, नेजा, व घोड़े चढ़ाकर  बाबा से अपनी व अपने परिवार की सुख-शांति और राष्ट्र की समृद्धि की कामना करते हैं। मेले की तैयारियों में श्री बाबा रामदेव मेला कमेटी के अध्यक्ष हीरालाल चौहान , तुलसीराम दरढ , भैराराम बोचावत , पोकराम मेघवाल , चुन्नीलाल पन्नू , कुकाराम मेघवाल, देवराम बोचावत , मांगीलाल मेंशन , हीरालाल मेंशन व महंत गुमानगिरी महाराज सहित अनेक सेवाभावी लोग सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं।

स्थानीय प्रशासन द्वारा भी आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए कार्य किया जा रहा है, ताकि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button