एक वृक्ष माँ के नाम अभियान के तहत पौधारोपण

ग्रीष्मकालीन शिविर के प्रशिक्षणार्थियों ने लिया हरित संकल्प
जोधपुर। जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल शिविर के अंतर्गत चैनपूरा स्टेडियम में रविवार को “एक वृक्ष माँ के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला खेल अधिकारी सुश्री तारा चौधरी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जिम्नास्टिक्स प्रशिक्षक श्री भवानी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वृक्षारोपण कार्यक्रम में राष्ट्रीय खेलों से जुड़ी प्रतिष्ठित हस्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। इनमें भारतीय जिम्नास्टिक्स महासंघ के पूर्व महासचिव श्री कान सिंह राठौड़, समाजसेवी श्री हरिसिंह गहलोत, पूर्व पार्षद श्री मनोहरलाल परिहार, भाजपा शहर पूर्व जिला अध्यक्ष श्री सुभाष गहलोत, भाजपा मण्डल अध्यक्ष लाल शहर श्री लक्ष्मण सिंह भाटी, जिला जिम्नास्टिक्स संघ जोधपुर के सचिव डॉ. शक्तिसिंह रावलोत एवं राजस्थान राज्य जिम्नास्टिक्स संघ के राज्य महासचिव श्री परमेश्वर प्रजापत ने सहभागिता कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
पौधारोपण के उपरांत ग्रीष्मकालीन शिविर में पूरे समर्पण के साथ भाग लेने वाले शिविरार्थियों को प्रशस्ति स्वरूप फलों और टी-शर्ट का वितरण किया गया। इस दौरान वक्ताओं द्वारा युवा खिलाड़ियों को राष्ट्र धर्म को सर्वोपरि रखते हुए खेलों में उत्कृष्टता प्राप्त कर जिला, राज्य और देश का नाम रोशन करने हेतु प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना रहा, बल्कि युवाओं में सामाजिक जिम्मेदारी और खेलों के प्रति समर्पण की भावना को भी प्रोत्साहित करना रहा।