सोजत में आज शाम होगा ‘अहिंसा पदयात्रा’ का भव्य स्वागत — नौगज पीर दरगाह पर आयोजन
— पाली पहुंचने पर मुस्लिम युवा फाउंडेशन समिति द्वारा भव्य स्वागत किया
रिपोर्टर आमिर रज़ा खान
सोजत । गुजरात के पोरबंदर से जम्मू-कश्मीर के पहलगाम तक लगभग 2100 किलोमीटर की ऐतिहासिक अहिंसा पदयात्रा पर निकले दो सामाजिक कार्यकर्ता आज शाम 7 बजे सोजत शहर में पहुंच रहे हैं। इस अवसर पर नौगज पीर दरगाह पर भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें समस्त सोजतवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पधारने की गुजारिश की गई है।
यह प्रेरणादायक यात्रा जामनगर जिले के जामजोधपुर निवासी सद्दाम बापू कादरी और कुमार मकवाणा द्वारा की जा रही है। इनका उद्देश्य देश में शांति, एकता और भाईचारे का संदेश फैलाना है। पदयात्रा की प्रेरणा हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले से मिली, जिसमें निर्दोष लोगों की जान गई थी। इसके विरोध में इन युवाओं ने महात्मा गांधी के अहिंसा सिद्धांत को अपनाते हुए आतंकवाद का जवाब प्रेम, सौहार्द और शांति से देने का निर्णय लिया।
बाबू खाँ मेहर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह यात्रा अब तक जहां-जहां से गुज़री है, वहाँ जनसमर्थन और अपार उत्साह देखने को मिला है। सोजत में भी शहर की सभी 36 कौमों, समाजसेवी संगठनों और गणमान्य नागरिकों को इस ऐतिहासिक स्वागत समारोह में आमंत्रित किया गया है।
यात्रा गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब होते हुए जम्मू-कश्मीर के पहलगाम तक पहुंचेगी। इस दौरान दोनों कार्यकर्ता पीड़ित परिवारों के लिए सहायता राशि भी एकत्र कर रहे हैं। यह पदयात्रा देशभर में आतंकवाद के खिलाफ एक शांतिपूर्ण और सशक्त प्रतीक के रूप में देखी जा रही है।
वहीं गुरुवार को यात्रा के पाली पहुंचने पर मुस्लिम युवा फाउंडेशन समिति द्वारा भव्य स्वागत किया गया अध्यक्ष मेहराज अली चूड़ीघरसम्मान में शामिल: मो यासीन सबावत, सत्तार भाटी,साबिर अली, फिरोज सामरिया, अबुबकर अली,एवं अन्य गणमान्यजन।