अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : शहर भर में योग कार्यक्रमों का आयोजन
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने मेहरानगढ़ दुर्ग में किया योग
जोधपुर। शहर में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कई स्थानों पर योग कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इसमें सबसे अच्छी बात रही कि सुबह से ही मौसम खुशनुमा बना हुआ रहा। सुबह योग कार्यक्रमों की शुरूआत छह बज से हुई उसी समय मानसूनी बारिश की रिमझिम बनी रही। योग कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले काफी उत्साहित नजर आए। केें्रदीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मेहरानगढ़ दुर्ग पर योग किया।
अंर्राष्ट्रीय योगा दिवस पर आज सुबह हुई बारिश के बावूजद शहर में अधिकांश तय स्थानों सुबह 6 बजे से 8 बजे तक पार्को, सरकारी संस्थाओं और निजि स्थानों पर शहरवासियों ने योग दिवस को हर्षोउल्लास के साथ मनाया। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विख्यात मेहरानगढ़ दुर्ग में योग किया। उन्होंने कहा कि दुर्ग में योग इतिहास और संस्कृति का अद्भुत संगम है। योग विश्व को शांति का संदेश है।
मेहरानगढ़ में जुटे काफी संख्या में लोग :
मेहरानगढ़ किले पर बड़ी संख्या में योग साधना कर लोगों ने स्वस्थ जीवन जीने का संदेश दिया। शेखावत ने कहा कि सभी ने एक स्वर में यही संकल्प किया कि योग से ही काया निरोगी रह सकती है। मन स्वस्थ तो तन स्वस्थ रहता है। सभी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उद्बोधन सुना और उनके योग को लेकर दिए गए संदेश मार्गदर्शन को जीवन में संकल्पित होकर आत्मसात करने का संकल्प किया। जिला प्रशासन, पुलिस, बीएसएफ के जवानों एवं गणमान्य लोगों के साथ बड़ी संख्या में उपस्थित युवाओं ने उत्साह के साथ योग किया।
बीएसएसएफ में मनाया योग दिवस : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगमय हुआ सूर्यनगरी इसी कड़ी में सीमा सुरक्षा बल के हजारों जवानो ने योगासन किया। बीएसएफ आईजी एम एल गर्ग के निर्देशन में सामूहिक रूप से योग किया। भारत और पाकिस्तान की 1000 किलोमीटर की सीमा पर जवानो ने योग किया। बीएसएफ एसटीसी ट्रैनिंग सेंटर पर भी सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर बीएसएफ आईजी एमएल गर्ग, बीएसएफ के एसटीसी ट्रेनिंग सेंटर में सुधीर हुड्डा और विदुर भारद्वाज आदि मौजूद रहे।
न्यायालय परिसर में हुआ आयोजन :
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर जिला द्वारा शुक्रवार को जिला एवं सेशन न्यायालय परिसर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित योग शिविर में विशिष्ट न्यायाधीश, पोक्सो न्यायालय जोधपुर जिला अनिल आर्य, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्रीमती नेहा शर्मा, सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट आदित्य सहित प्राधिकरण, न्यायालय व लीगल एड डिफेंस काउंसिल से जुड़े अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
आयुष मंत्रालय का योग कार्यक्रम :
योग दिवस की थीम एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’ को केंद्र में रखते हुए, आयुष मंत्रालय द्वारा निर्धारित सामान्य योग प्रोटोकॉल’ के अंतर्गत योगाभ्यास सत्र का संचालन किया गया। योग प्रशिक्षिका श्रीमती दीपिका द्वारा योग एवं प्राणायाम तथा श्रीमती वन्दना द्वारा ध्यान (मेडिटेशन) का अभ्यास कराया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य शारीरिक, मानसिक व आध्यात्मिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा, जिससे समाज में समग्र स्वास्थ्य और कल्याण की भावना का संचार हो।
क्रीड़ा भारती का गौशाला में आयोजन:
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर क्रीड़ा भारती जोधपुर महानगर व अल्ट्राटेक सीमेंट के संयुक्त तत्वावधान में गौशाला मैदान में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य की थीम पर आधारित था।
क्रीड़ा भारती जोधपुर महानगर अध्यक्ष वरुण धनाडिया ने बताया कि यह 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस वैश्विक स्वास्थ्य और एकजुटता को समर्पित रहा। उन्होंने कहा कि योग मानवता को जोडऩे वाला, तन-मन को संतुलित रखने वाला माध्यम है और इसका अभ्यास हर व्यक्ति के जीवन में अनिवार्य होना चाहिए।
इस अवसर पर क्रीड़ा भारती महानगर सचिव नीरज कौशिक, प्रांत अध्यक्ष पृथ्वी राज जोधा, प्रांत सचिव ओमप्रकाश पुरोहित, उप जिला शिक्षा अधिकारी (शारीरिक शिक्षा) सुमित्रा पंवार, अनिल मेहता, प्रवीण मेड़, बृजपाल सिंह भाटी, शेर सिंह रातड़ी, रमेश जैन, सुरेंद्र सोनी सहित कई गणमान्य नागरिक एवं योग साधक उपस्थित रहे।