मानसून छाया : कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश में नहाई सूर्यनगरी : निचले स्थानों पर भरा पानी
राजस्थान में जोधपुर पाली सोजत बारिश की संभावना, देखिए मानसून अपडेट
रिपोर्टर आमिर रज़ा खान
जोधपुर-पाली । तीन महिनों की भीषण गर्मी और उमस की मार झेल रहे मारवाड़ में अब दक्षिण पश्चिमी मानसून छा गया है। मानसून की एंट्री प्रदेश में होने के साथ ही अधिकांश हिस्सों में अब मानसूनी बारिश होने लगी है। जोधपुर सहित मारवाड़ में भी पिछले तीन चार दिनों से बारिश का दौर बना हुआ है। शनिवार की सुबह आसमां पर छाई काली घटाओं ने कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश की झड़ी लगा दी। शहर के कई स्थानों पर सडक़ों पानी से लबालब हो गई तो कई निचले स्थानों पर पानी भी जमा हो गया। विशेष कर हर बार की भांति बनाड़ रोड भी काफी पानी जमा होने से आवागमन बाधित हो गया।
आज सुबह छह बजे से शुरू इुई मानसूनी बारिश का दौर दोपहर 12 बजे तक कभी तेज तो कभी रिमझिम के रूप में बना रहा। इधर बारिश होने के साथ ही मौसम भी खुशनुमा बन गया। आसमां में काली घटाएं छाई होने के साथ शहर के पर्यटन स्थलों पर भी रौनक देखने को मिली है। लोगबाग सुबह से ही सैर सपाटे को निकल गए।
स्कूली बच्चों का ग्रीष्मकालीन अवकाश चल रहा है, ऐसे में कई परिवार ने घूमने का भी कार्यक्रम इस बीच बना डाला है। मौसम विभाग की मानें तो आगामी 24 घंटे में मारवाड़ में भारी से अतिभारी बारिश की संभावना बनी है। मानसूनी टं्रफ लाइन बाड़मेर,जोधपुर और जयपुर से होकर निकल रही है। जोधपुर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी आज अच्छी बारिश हुई है। किसानों के चेहरे भी बारिश में खिल गए है और खेतों में बुवाई का कार्य शुरू कर दिया गया है।
पाली । राजस्थान में 21-22 23-24-25 जून 2025 – कई जिलों मेँ अलग अलग समय मेँ मध्यम तेज़ कहीं मूसलाधार कहीं भारी तो कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा की सम्भावनाएं है..
अगले 24 से 120 घंटो में राजस्थान में कई जिलों में मूसलाधार /भारी वर्षा, तो कई क्षेत्रों मे भारी से बहुत भारी वर्षा, तो कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम खंडवर्षा अंधड़ की संभावनाएक माईक्रो क्लाईमेट स्थिति राजसमंद + पाली के आसपास 20 जून शाम से दर्ज हो रही है।
चेलावास, मारवाड़ जंक्शन, सिरियारी, फुलाद, राणावास, जोजावर, चौकड़िया, आऊवा, देवली, खींवाड़ा, देसूरी, रानी, बाली, फालना, सोजत, कंटालिया, बगड़ीनगर, रायपुर, जैतारण, रोहट,पाली, सरदारसमंद में ज्यादातर मूसलाधार व भारी वर्षा तो मारवाड़ तहसील में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा अरावली व अरावली से सट्टे मारवाड़ जंक्शन, देसूरी, रानी, बाली, सादड़ी, सुमेरपुर, फालना बाली, गोरमघाट – फुलाद क्षेत्र सहित अरावली पूर्व ढलान राजसमंद के दक्षिण मध्य भागों सहित देवगढ़ -खामलीघाट, आमेट भीम आसींद, गोगुन्दा, सायरा, उदयपुर बैल्ट में मूसलाधार व भारी तो कई क्षेत्रों में बहुत भारी बारिश की संभावना है…देसूरी, रानी, बाली, सुमेरपुर,, बाली इन्ही क्षेत्रो में कुछेक स्थानों में अरावली पहाड़ो में कुछेक तीव्र वर्षा भारी से बहुत भारी पहाड़ों से मैदानों तक भी संभावना जिससे अचानक नदी नालों तेज़ बहाव आने और तालाबों, एनीकटों, बाँधो जोरदार जल आवक होने की सम्भावना है।
फुलाद सिरियारी कंटालिया बांध (जवाई बांध) सहित, यहां 24-48 घण्टों में 50 से 100mm+ वर्षा की सम्भावनाएं है बिजलीं गिरने की घटनाएँ संभावना हैसाथ ही दक्षिण से मध्य पाली व पूर्वी जालौर उत्तर पूर्वी सिरोही में मूसलाधार व भारी तो कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा के दायरे में मारवाड़ जंक्शन, देसूरी, रानी, फालना, पाली, रोहट, सांडेराव, घाणेराव सुमेरपुर, जवाईबांध कैचमेंट सहित रानी, बाली, फालना, दक्षिण पाली व दक्षिण अजमेर बेल्ट ,पाली जिले के अरावली पहाड़ों से मैदानी क्षेत्रों सहित इन क्षेत्रों में तक 80 से 140mm+ जबकि पाली हेमावास रोहट वायद बींजा, गुंदोज, हेमावास, भाद्राजून व पुर्वी जोधपुर के भोपालगढ़, पीपाड़,लूणी, मोगड़ा, बिलाड़ा की ओर मूसलाधार व मध्यम से भारी वर्षा भी होगी।