11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सोजत सिटी में हुआ भव्य योग आयोजन
रिपोर्टर आमिर रज़ा खान
सोजत । 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सोजत सिटी में विविध कार्यक्रमों के साथ योगाभ्यास का आयोजन हुआ। बारिश के कारण मुख्य आयोजन स्थल राय प्याऊ नीलकंठ महादेव मंदिर से स्थानांतरित कर उपखंड स्तरीय योग कार्यक्रम संतोष आश्रम में सम्पन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों व जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर विधायक शोभा चौहान ने योग के प्रति जागरूकता फैलाने की शपथ दिलाते हुए कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए योग अत्यंत आवश्यक है और इसे प्रत्येक व्यक्ति को अपनी दिनचर्या में अपनाना चाहिए। उन्होंने योग को आत्मिक शांति, अनुशासन और सकारात्मक ऊर्जा का स्रोत बताया।
कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी मासिंगाराम जांगिड़, वृत्ताधिकारी जेठूसिंह करनोत, अधिशासी अधिकारी पुरुषोत्तम परमार, जुगल किशोर निकुंम, डॉ. सोहन मेवाड़ा, कन्हैयालाल ओझा, नरपत सोलंकी, नवनीत राय रुचिर, पार्षद राकेश पंवार , सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
जुगल किशोर निकुंम ने जानकारी दी कि योग दिवस के मौके पर सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक विभिन्न योगासन और प्राणायाम कर भागीदारी निभाई। कार्यक्रम में योग के महत्व को रेखांकित करते हुए सामूहिक अभ्यास का आयोजन किया गया।