विश्व संगीत दिवस की पूर्व संध्या पर आज कई विभूतियों का हुआ सम्मान

Gulam Mohammed, Editor, Seva Bharati News

केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत रहे मुख्य अतिथि, मरुधरा लोक कला और संगीत सेवा संस्थान की ओर से कई प्रतिभाओं को किया गया मरुधरा गौरव सम्मान से सम्मानित,सम्मानित किए जाने वालों में चार पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित प्रतिभाएं शामिल, पद्मश्री से सम्मानित नारायण सिंह माणकलाव,मोइनुद्दीन खान,अनवर खान और शीन काफ़ निजाम का हुआ सम्मान, राजस्थानी लोक गायिका इला अरुण,घूमर विशेषज्ञ सीमा राठौड़,शास्त्रीय संगीत विशेषज्ञ राजेंद्र वैष्णव और राजस्थानी लोक गायकों को प्रोत्साहित करने वाले के.सी. मालू का हुआ सम्मान

जोधपुर। विश्व संगीत दिवस की पूर्व संध्या के अवसर पर राजस्थान के लोक कलाकारों को उनके द्वारा दिए गए योगदान के लिए मरुधरा लोक कला संगीत और सेवा संस्थान द्वारा पिछले साल शुरू किए गए सम्मानित किए जाने के सिलसिले को जारी रखते हुए इस बार भी राजस्थान की लोक कला संगीत को प्रोत्साहित करने और अपनी कला के माध्यम से पूरे देश और दुनिया में राजस्थान का गौरव बढ़ाने के लिए जोधपुर के होटल चन्द्रा में मरुधरा गौरव सम्मान से सम्मानित किया गए। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत रहे,जिन्होंने मंच से नीचे उतर कर पद्म श्री और पदम् भूषण से सम्मानित नारायण सिंह माणकलाव का सम्मान किया।


मरुधरा लोक कला और संगीत सेवा संस्थान की उपाध्यक्ष सुरभि शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि,मरुधरा लोक कला और संगीत सेवा संस्थान की अध्यक्ष डॉ. स्वाति शर्मा के निर्देशन में आयोजित राजस्थानी लोक कला और संस्कृति के साथ-साथ लुफ्त होती कलाओं को प्रोत्साहित करने के साथ कलाकारों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से स्थापित किए गए हमारे संस्थान द्वारा पिछले साल विश्व संगीत दिवस की पूर्व संध्या पर 11 हस्तियों को सम्मानित किया गया था और उसी कड़ी में परंपरा को आगे बढ़ते हुए इस बार भी संस्थान ने परंपरा का निर्वहन करते हुए मरुधरा लोक कला और संगीत सेवा संस्थान की ओर से कई हस्तियों को मरुधरा गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मानित किए जाने वालों में पद्मश्री से सम्मानित नारायण सिंह माणकलाव,मोइनुद्दीन खान,अनवर खान,शीन काफ़ निजाम के अलावा राजस्थानी लोक गायिका इला अरुण,घूमर विशेषज्ञ सीमा राठौड़,शास्त्रीय संगीत विशेषज्ञ राजेंद्र वैष्णव और बसंत काबरा के अलावा राजस्थानी लोक गायकों को प्रोत्साहित करने वाले के.सी. मालू को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर समाजसेवी हस्तीमल सारस्वत,कमलेश पुरोहित, इंदिवर परिहार,मोहनलाल शर्मा, प्रेरणा शर्मा,राजकुमारी शर्मा,सुरेश बामणिया,कांति सारस्वत,अनुराधा आडवाणी, प्रोफेसर कल्याण सिंह शेखावत,मंगलाराम बिश्नोई,रवि सक्सेना,ऋतु जौहरी,लोक गायिका कुशल बारहठ,कालूराम प्रजापति और नीलम सिंह मौजूद रही।कार्यकम का संचालन भानु पुरोहित ने किया।


केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस अवसर पर कहा कि,100 महिलाओं के संगठन मरुधरा लोक कला और संगीत सेवा संस्थान द्वारा कला को समर्पित हस्तियों को सम्मानित करने का बेहद सराहनीय कार्य किया है,निश्चय ही इस प्रयास से आने वाली पीढ़ी राजस्थानी लोक कलाकारों के योगदान को समझने के साथ भविष्य में हमारी लोक कला संगीत के संरक्षण की राह आसान होगी।उन्होंने संस्थान द्वारा सम्मान के लिए चयनित की गई एक एक प्रतिभाओं का खुद सराहना करने के साथ उनके द्वारा कला और संस्कृति के संरक्षण के लिए दिए गए योगदान की खुले दिल से तारीफ की।

उन्होंने अपने जीवन के अनुभव साझा करते हुए बताया कि शुरू से ही शास्त्रीय संगीत के प्रति मेरी रुचि रही है और जब भी विभिन्न प्रकार के दायित्व निभाने के बाद थकान सी महसूस होती है तब शास्त्रीय संगीत सुन लेता हूं जो मन को सुकून देने का काम करता है राजस्थानी लोक कला और संस्कृति से भी मेरा वर्षों से जुड़ाव रहा है इसलिए जितने भी फनकारों को सम्मानित किया गया है उनसे मेरे बरसों से आत्मीय संबंध रहे हैं।
प्रारंभ में सभी का स्वागत करने के साथ कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए संस्थान अध्यक्ष डॉ स्वाति शर्मा ने बताया कि, जोधपुर के पूर्व महाराजा गज सिंह और पूर्व महारानी हेमलता राज्ये इस संस्थान के संरक्षक है।संस्थान की कार्यकारिणी में समाहित उपाध्यक्ष सुरभि शर्मा, सचिव सुमन परिहार, कोषाध्यक्ष डिंपल गौड़ , तथा कार्यकारिणी सदस्य सुनंदा पुरोहित, अनीता गहलोत, अर्चना गौड़, रश्मि शर्मा, देवयानी पवार, पूनम गौड, बिंदु श्रीवास्तव, ज्योति , स्वाति दीपक शर्मा और हर्ष लता के सहयोग से दो सालों में कई मुकाम स्थापित किए गए हैं।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button