उम्मेद सागर से भारी पुलिस जाब्ता के साथ हटाये अतिक्रमण
अतिक्रमणकारी नहीं कर पाये विरोध लेकर अपने साथ हुए धोखे का रोया रोना
जोधपुर। उम्मेद सागर में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के लिये आज सरकारी तंत्र एकजूट होकर भारी पुलिस लवाजमे के साथ साधन संसाधन लेकर पहुंचा और उन्होने आज वहां पर अतिक्रमण कर बनाये गये कच्चे पक्के मकानों और प्लाटो पर की गई चारदिवारियों और कच्चे निर्माणों को ध्वस्त किया।
आज पीएचईडी और जेडीए नगर निगम की ओर से संयुक्त रूप से कार्रवाई, लगभग 150 कच्चे पक्के अतिक्रमण हटाने होगी कार्रवाई की गई। इस दौरान पुलिस का भारी जाब्ता पहुंचा मौके अधिकारियों के नेतृत्व में तैनात रहा। जिसके चलते पूर्व की तरह इस बार कोई विरोधाभास या पथराव की घटना नहीं हुई।
सुबह सवेरे संबंधित पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मय जाब्ता और जेसीबी तथा अन्य संसाधनों के साथ मौके पर पहुंचे और वहां पर अंतिम चेतावनी देकर मकान खाली करवाये और बाद में उक्त मकानों को जेसीबी की मदद से ध्वस्त किये गये।
आज की कार्यवाही के दौरान करीब 150 से अधिक अतिक्रमण को किया गया चिन्हित जिसमे अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। आज पुलिस जाब्ता और अन्य तैयारियां माकूल होने के कारण अतिक्रमणकारियों ने हुडंदंग और पथराव तो नहीं किया लेकिन इस दौरान कई लोगों ने रोते हुए बताया कि कुछ भूमाफियाओं ने उक्त जमीन खुद की बताते हुए उनको डेढ से दो लाख रूपये में भूखंड बेचे थे जिस पर उन्होने अपने रहने का आशियाना बनाया था लेकिन अब पता लगा कि उनके साथ धोखा हुआ है।