सांसद चौधरी के प्रयासों से पाली लोकसभा को मोदी सरकार की बड़ी सौगात
केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने सांसद के अनुरोध पर 128.19 करोड़ के 3 सड़क कार्यों को सीआईआरएफ योजना के तहत दी स्वीकृति
रिपोर्टर आमिर रज़ा खान
पाली । पाली सांसद और अध्यक्ष वन नेशन वन इलेक्शन समिति पीपी चौधरी के प्रयासों से मोदी सरकार ने संसदीय क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगातें दी है।
पाली लोकसभा की 3 एमडीआर सड़कों के विकास के लिए केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 128.19 करोड़ रुपए की मंजूरी प्रदान की है। इस वित्तीय स्वीकृति के द्वारा 81 किलोमीटर लंबी सड़कें के सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ाईकरण के कार्य होंगे।
गौरतलब है कि लोकसभा क्षेत्र की विभिन्न सड़कों एवं नवीन वृहद परियोजनाओ के विकास में सहयोग के लिए पाली सासंद लगातर रूप से केन्द्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से व्यक्तिगत मुलाकात और पत्राचार करते रहते हैं।
सांसद चौधरी ने बताया कि सुमेरपुर एवं बाली विधानसभा से जुड़े महत्वपूर्ण सड़क मार्ग एमडीआर 413 जो कि सिरवल-भीमाणा-दानवरली-बीजापुर-बलवना-जवाई बांध मार्गों को जोड़ता है, इस 20 किमी सड़क मार्ग हेतु 36 करोड़ स्वीकृति किए गए। वहीं बिलाड़ा विधानसभा के संबंध एमडीआर 143 के सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ाईकरण हेतु 62.19 करोड़ की राशि जारी की गई है।
यह सड़क मार्ग उचियारड़ा-बीसलपुर-खातियासनी से गुजरता है, जिसकी लंबाई 41 किमी है। सांसद चौधरी ने यह भी बताया कि पूर्व में घोषित एमडीआर 144 में औसियां विधानसभा से जुड़े 20 किमी. सड़क मार्ग के विकास हेतु वित्तीय स्वीकृति जारी नहीं कि गई थी, उनके पुनः अनुरोध पर केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने इस हेतु अलग से 30 करोड़ की राशि स्वीकृति की।
इसके तहत अब विधानसभा क्षेत्र की महादेव नगर, रामनगर, चेराई, मीनों की ढाणी, एकलखोरी और पांचला खुर्द की पंचायतें शामिल होगी।सांसद चौधरी ने कहा कि इन सड़कों के विकास से पाली लोकसभा के कई क्षेत्रों को लाभ होगा। इससे न केवल परिवहन सुगम होगा बल्कि व्यापार, पर्यटन और कृषि क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही बेहतर सड़क नेटवर्क से राज्य में आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
उन्होंने इस स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया है। पाली लोकसभा के लिए यह महत्वपूर्ण सौगात है, केंद्र सरकार द्वारा 3 एमडीआर सड़कों के लिए 128.19 करोड़ रुपये की मंजूरी मिलना, क्षेत्र के बुनियादी ढांचे और विकास को गति देने की दिशा में एक बड़ा कदम है।