विवेक विहार सड़क निर्माण को लेकर जागरूक हुए निवासी, जिला कलेक्टर से करेंगे मांग
समिति की बैठक में निर्णय, जनसुनवाई में उठाएंगे आवाज
जोधपुर। विवेक विहार को शहर से जोड़ने वाली मुख्य सड़क के अधूरे हिस्से (सेंट्रल पार्क चौराहे से बाईपास तक की 250 मीटर सड़क) के निर्माण की मांग को लेकर आज सेक्टर “जी”, सेंट्रल पार्क चौराहे पर विवेक विहार समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बड़ी संख्या में विवेक विहार निवासी और सांगरिया ग्रामवासी शामिल हुए।
समिति के सदस्य जितेन्द्र सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि विवेक विहार योजना जोधपुर विकास प्राधिकरण (JDA) की एक महत्वाकांक्षी परियोजना है, परंतु इस योजना को शहर से जोड़ने वाली मुख्य सड़क का एक छोटा हिस्सा अब तक नहीं बन पाने के कारण निवासियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। 160 फीट चौड़ी यह प्रस्तावित सड़क केके कॉलोनी होते हुए जोधपुर शहर से विवेक विहार को जोड़ती है। सड़क का एक छोटा हिस्सा न बनने के कारण स्थानीय लोगों को हाउसिंग बोर्ड की संकरी और क्षतिग्रस्त सड़क से आवागमन करना पड़ रहा है।
समिति के चंद्रप्रकाश प्रजापत ने बताया कि इस समस्या को लेकर अब तक कई बार एकल खिड़की प्रणाली पर आवेदन दिए गए, संपर्क पोर्टल पर शिकायतें दर्ज कराई गईं और कई बार जेडीए आयुक्त से भी संपर्क किया गया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण द्वारा बड़ी-बड़ी सड़कों का सपना दिखाकर प्लॉट बेचे गए, लेकिन आज भी वहां बुनियादी सड़क सुविधाएं नहीं हैं, जिससे खरीदार अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।
क्षेत्रवासियों ने यह भी बताया कि स्थानीय विधायक एवं राजस्थान के कानून मंत्री जोगाराम पटेल के समक्ष भी यह मुद्दा रखा गया, लेकिन निर्देशों के बावजूद अब तक कोई समाधान नहीं हुआ।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि क्षेत्रवासी आगामी जिला कलेक्टर की मासिक जनसुनवाई में हिस्सा लेकर अपनी पीड़ा उनके समक्ष प्रस्तुत करेंगे और सड़क निर्माण की मांग को जिला प्रशासन के माध्यम से जेडीए तक पहुंचाएंगे।
बैठक में घनश्याम गौड़, राकेश राय, हरिप्रकाश जीनगर, विरदीचंद चौधरी, सीए राजेंद्र सुथार, खेमचंद गौड़, नरेंद्र चुंडावत, रामसिंह राठौड़, अनिल कुमार, विकास बिश्नोई, प्रताप सिंह, सुखदेव प्रजापत, अशोक पटेल, राकेश मेघवाल, नवरत्न गौड़, श्रवण कुमार, नरपत सिंह चौहान, राधेश्याम बंसल, दीपक गौड़, गणेश गौड़, सीताराम प्रजापत सहित अनेक स्थानीय निवासी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।