निर्जला एकादशी और बकरीद पर जल आपूर्ति बंद नहीं करने की मांग को लेकर सेवादल का ज्ञापन
जोधपुर शहर जिला कांग्रेस सेवादल दक्षिण के अध्यक्ष हेमन्त शर्मा के नेतृत्व में सेवादल पदाधिकारियों ने जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता राजेन्द्र मेहता को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा 6 जून को प्रस्तावित जल वितरण शटडाउन को स्थगित किया जाए।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि 6 जून को निर्जला एकादशी और 7 जून को बकरीद का पर्व है। इन दोनों महत्वपूर्ण धार्मिक अवसरों पर शहरवासियों को पेयजल की आवश्यकता अधिक होती है। ऐसे में 6 जून को प्रस्तावित जल वितरण बंदी से आमजन को भारी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।
जिलाध्यक्ष हेमन्त शर्मा ने मांग की कि जल वितरण शटडाउन को 8 जून के बाद के किसी दिन के लिए पुनर्निर्धारित किया जाए, ताकि त्योहारों के दौरान जल संकट की स्थिति उत्पन्न न हो।
इस अवसर पर कांग्रेस सेवादल दक्षिण के उपाध्यक्ष विनोद तेजी, वीरेंद्र माथुर, सेवादल यंग ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष प्रदीप वैष्णव, महासचिव जयरूप भार्गव, सचिव राजेंद्र भाटी और ओमप्रकाश वैष्णव उपस्थित रहे।