जेएनवीयू: बकाया पेंशन की मांग पर नहीं हो रही सुनवाई, आक्रोशित पेंशनर्स ने करवाया सिर मुंडन
Gulam Mohammed, Editor, Seva Bharati News
जोधपुर। जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय (जेएनवीयू) के सेवानिवृत्त पेंशनधारकों का धरना आज सोमवार को 16वें दिन भी जारी रहा। बकाया पेंशन की मांग को लेकर विश्वविद्यालय परिसर में लगातार बैठे पेंशनर्स ने आज विरोध के नए रूप में सिर का मुंडन करवा कर प्रशासन के प्रति अपना आक्रोश जताया।
पेंशनर्स का कहना है कि लंबे समय से पेंशन का भुगतान नहीं हो रहा है और विश्वविद्यालय प्रशासन उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। आज कुछ पेंशनर्स ने मुंडन करवाकर यह संदेश दिया कि उनकी पीड़ा अब असहनीय हो चुकी है।
जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय पेंशनर्स सोसाइटी के अध्यक्ष प्रो. रामनिवास शर्मा, सचिव डॉ. लोकेंद्र सिंह शक्तावत और संघर्ष समिति संयोजक अशोक व्यास ने बताया कि पेंशन न मिलने से वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स मानसिक और आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं। उन्होंने राज्यपाल से मांग की कि जोधपुर में ही कुलपति की नियुक्ति की जाए ताकि प्रशासनिक कार्यों में तेजी आए।
पेंशनर्स ने कुलाधिपति एवं राज्यपाल, मुख्यमंत्री और विश्वविद्यालय प्रशासन से जल्द से जल्द बकाया पेंशन का भुगतान करने की गुहार लगाई है। इसके साथ ही उन्होंने अजा-जजा वर्ग की छात्राओं की फीस माफी का पुनर्भरण, विवि की अधिग्रहित भूमि की राशि का राज्य सरकार द्वारा भुगतान और कॉलेज शिक्षा निदेशालय की तर्ज पर पेंशन भुगतान की स्थायी व्यवस्था करने की मांग भी रखी है।