कम वोल्टेज की समस्या को लेकर मोहल्लेवासियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्टर: आमिर खान सोलंकी
कम वोल्टेज के कारण फ्रिज, कूलर और पंखे जैसे उपकरण काम नहीं कर रहे हैं
सोजत। वार्ड नंबर 14 के सिपाहियों के मोहल्ले में लगातार कम वोल्टेज की समस्या से परेशान नागरिकों ने मंगलवार को उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पहुंचकर एसडीएम मासिंगा राम जांगिड़ को ज्ञापन सौंपा। मोहल्लेवासी मो. रफीक सोलंकी, मोहम्मद सलीम सर, यूसुफ खान पाप्सा, नदीम मुगल, समीर खान मोंटू, जाकिर सोलंकी, इब्राहिम खान, मुन्ना पठान, साजिद खान अप्पू, आमीन खान, शाहरुख खान सहित करीब 20 लोगों ने बताया कि पिछले एक महीने से क्षेत्र में लो वोल्टेज की गंभीर समस्या बनी हुई है।उन्होंने बताया कि कम वोल्टेज के कारण फ्रिज, कूलर और पंखे जैसे उपकरण काम नहीं कर रहे हैं, जिससे भीषण गर्मी में लोग रातभर परेशान रहते हैं और स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है। नागरिकों ने कहा कि इस बारे में कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला।ज्ञापन में मांग की गई कि जल्द से जल्द इस समस्या का स्थायी समाधान किया जाए ताकि आमजन को राहत मिल सके और उनका दैनिक जीवन सुचारू रूप से चल सके। एसडीएम मासिंगा राम जांगिड़ ने ज्ञापन लेने के बाद लोगों को आश्वासन दिया कि इस समस्या का शीघ्र समाधान किया जाएगा तथा संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए जाएंगे।