भारत माता की जयघोष के साथ सोजत में गूंजा देशभक्ति का स्वर

रिपोर्टर: आमिर खान सोलंकी

ऑपरेशन सिंदूर के वीरों को किया नमन

सोजत। भारतीय सेना के अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम को समर्पित विचार गोष्ठी का आयोजन सोजत में वरिष्ठ नागरिक समिति के तत्वावधान में किया गया। समिति के अध्यक्ष सुरेश ओझा ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में देशवासियों को सावधान करते हुए कहा— “संभल के रहना अपने घर में छुपे हुए गद्दारों से।” उन्होंने वीर सैनिक कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के साहस को नमन करते हुए “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता को भारत की नारी शक्ति और सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रतीक बताया।

इस अवसर पर सोजत सेवा मंडल के सचिव पुष्पतराज मुणोत ने पहलगाम हमले के विरुद्ध भारतीय सेना की वीरता को समर्पित देशभक्ति कविता प्रस्तुत की, जिसने समस्त उपस्थितजनों को भावविभोर कर दिया।

मुख्य अतिथि भामाशाह व समाजसेवी अनौपसिंह लखावत ने आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर ने भारतीय सेना की वीरगाथा में एक स्वर्णिम अध्याय जोड़ा है।”

पेंशनर समाज अध्यक्ष लालचंद मोयल ने भारतीय सेना की वीरता पर गर्व व्यक्त किया, वहीं भूतपूर्व सैनिक संगठन के सचिव अशोक सेन ने कहा कि “हमारे लिए राष्ट्र सर्वोपरि है।”

विशिष्ट अतिथि सूबेदार पाबूसिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृढ़ नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर ने सम्पूर्ण देशवासियों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है।”

वरिष्ठ कवि डॉ. रशीद ग़ौरी ने अपनी ओजस्वी कविता “है मां भारती, दुश्मनों को तेरे ऐसा सबक सिखाएंगे…” के माध्यम से सभा में जोश भर दिया।

इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक समिति के सचिव हीरालाल आर्य, पेंशनर समाज सचिव रामस्वरूप भटनागर, खेल अधिकारी सत्तूसिंह भाटी, भारत विकास परिषद के प्रकाश सोनी सहित कई गणमान्यजनों ने सैनिकों के सम्मान में अपने विचार रखे। पूर्व शिक्षाविद बगतसिंह राजपुरोहित ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर सभा को ऊर्जावान बना दिया।

सभा में देवीलाल सांखला, हितेंद्र व्यास, प्रभुलाल रांगी, मदनलाल चौहान, हवलदार जोगसिंह, मोहनलाल राठौड़, श्यामलाल परिहार, जुगल किशोर दवे, बृजमोहन राठी और हजारीराम कुमावत सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

अंत में वरिष्ठ नागरिक समिति के उपाध्यक्ष सत्यनारायण गोयल ने सभी का आभार व्यक्त किया और सभी ने एक स्वर में भारतीय सेना के शौर्य को प्रणाम किया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button