क्रिसमस से पूर्व मसीह समाज द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
Gulam Mohammed, Editor, Seva Bharati News
— यूनाइटेड क्रिसमस कैरल 2024 का आयोजन किया
जोधपुर। एस.एम. चर्च के मीडिया प्रभारी श्री नवीन पॉल ने बताया कि क्रिसमस से पूर्व मसीह समाज द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
इसी क्रम में सोमवार को जोधपुर के अधिकांश चर्चों ने मिलकर सैंट टैरेसा कम्युनिटी हॉल में यूनाइटेड क्रिसमस कैरल 2024 का आयोजन किया। जिसमें क्रिसमस के आने की खुशी में जोधपुर के विभिन्न गिरजाघरों की गायन मंडलियों ने संगीतमय प्रस्तुतीकरण दिया।
एस एम चर्च के फादर रेव्ह. अमित कुमार श्रेष्ठ ने प्रार्थना द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की तथा सभी आगंतुकों का स्वागत किया। सभी चर्चों के फादर ने मिलकरदीप प्रज्ज्वलित कर दीप प्रज्ज्वलित किया।
जोधपुर के एस.एम. चर्च की मंडली में शामिल उर्वशी पॉल, अर्पिता विलियम, शिखा वी कुमार, खुशी बहादुर, अंजना फिलिप, स्तुति वी कुमार, आकांक्षा, क्रिस्टीना सिल्वेस्टर, जेनिथ सिल्वेस्टर, कुसुम लता स्वेन, सेरेना स्वेन, इशिका स्वेन, शैफाली स्वेन, शिमोना स्वेन, स्मृति सिंह, लक्ष्य सिंह, स्मिता अगस्टीन, क्रिस्टिन रॉबिंसन, रॉबिन एंथनी, नोऐल सैमुएल, नौलिन पॉल, सायरस जौहरी, जॉय विलसन, आशीष सैमुअल ने ईसा के जन्म से संबंधित शानदार गीत संगीत प्रस्तुत किया। आगंतुक श्रोताओं ने संगीत का भरपूर आनंद लिया सारा वातावरण भक्तिमय हो गया।
श्रोताओं ने तालियां बजाकर खुशी जाहिर की तथा गायन मंडलियों का उत्साह वर्धन किया
इस अवसर पर जोधपुर के विभिन्न चर्च के प्रेसबिटर इंचार्ज रेव्ह. अविनाश मैसी, पास्टर सैम राजा सिंह, पास्टर राजू थामस,
फादर जेकब जार्ज, ब्रदर स्टीफन चैरियन,रेव्ह दलेर मसीह तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
रेव्ह. एम जे राजू ने प्रार्थना द्वारा कार्यक्रम का समापन किया सैंट टैरेसा चर्च के फादर रेव्ह. ऑबट कारवाल्हो ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद किया।