जीत मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पिटल में ब्लड सेंटर शुरू
रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं
Gulam Mohammed, Editor, Seva Bharati News
जोधपुर। रक्तदान ना सिर्फ एक मनुष्य के जीवन को बचाता है बल्कि इससे सुकून भी बहुत मिलता है। रक्तदान से बढ़कर कोई भी दान नहीं है। इसलिए जब भी किसी जरूरतमंद को रक्त की जरूरत हो हमें बढ़-चढ़कर रक्तदान करना चाहिए। यह बात स्थानीय मोगड़ा स्थित जीत मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पिटल में ब्लड सेंटर का उद्घाटन करते हुए अतिथियों ने कही।
हाॅस्पिटल की अधीक्षक डाॅ रंजना माथुर ने बताया कि डाॅ अभिषेक सोनी, डॉ. मधु सिंघल, डॉ. दीपक वर्मा एवं अन्य सभी संकाय सदस्यों और स्टाफ सदस्यों की उपस्थिति में ब्लड सेंटर का उद्घाटन किया गया। उन्होंने बताया कि हाॅस्पिटल के विस्तार और यहां आने वाले मरीजों को कई बार इलाज के दौरान आपातकालीन स्थितियों में खून चढाने की जरूरत को ध्यान में रखते हुए हाॅस्पिटल प्रशासन की ओर से इस सेंटर की स्थापना की गई है। इसकी स्थापना के बाद अब मरीजों को अब आपातकाल में हाॅस्पिटल में ही ब्लड उपलब्ध हो जाएगा। डाॅ माथुर ने बताया कि उद्घाटन समारोह के बाद रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें हाॅस्पिटल के स्टाफ के साथ मौजूद लोगों ने भी बढ़-चढ़कर रक्तदान किया।