राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए न्यायिक अधिकारीगण एवं बार एसोशिएशन के पदाधिकारीगण की बैठक आयोजित
जोधपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार वर्ष 2024 की द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 जुलाई, 2024 को किया जाना प्रस्तावित है। राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन के लिए मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश, जोधपुर महानगर श्री चन्द्र शेखर शर्मा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर के सचिव श्री पुखराज गहलोत द्वारा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, अति. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, न्यायिक मजिस्ट्रेट तथा एन.आई.एक्ट केसेज के अधिकारीगण के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में सचिव द्वारा उपस्थित समस्त न्यायिक अधिकारीगण को राजीनामा योग्य प्रकरणों को अधिक से अधिक संख्या में निस्तारित करने के निर्देश दिये गये तथा राज्य सरकार द्वारा जारी विथड्रॉ आदेश में वर्णित सभी प्रकरणों को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 13 जुलाई, 2024 में न्यायालय से विथड्रॉ करने की आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
साथ ही सचिव महोदय द्वारा राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोशिएशन के पदाधिकारीगण के बैठक का आयोजन कर आगामी राष्ट्रीय अदालत में अधिवक्तागणों का भरपूर सहयोग करने के लिए निवेदन किया गया।
बैठक में उपाध्यक्ष धीरेन्द्र दाधीच, सचिव शिवलाल बरवड तथा पुस्तकालय सचिव कांता राजपुरोहित, राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोशिएशन उपस्थित रहें।
—–