राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष भंवरू खां ने जोधपुर में की जनसुनवाई
जोधपुर। राजस्थान राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष माननीय न्यायाधिपति भंवरू खां की अध्यक्षता में मंगलवार को जोधपुर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जनसुनवाई आयोजित की गई ।
बैठक में उन्होंने मुल्तानी/ चढ़वा जाति से संबंधित विवाद निस्तारण के बारे में सुनवाई करते हुए सभी पक्षों से जानकारी ली और इनके प्रतिनिधियों से मामले के सभी पहलुओं तथा तकनीकि पक्षों को जाना तथा यथोचित प्रयास का आश्वासन दिया।
इस बैठक में आयोग अध्यक्ष भंवरू खां ने विभिन्न समुदायों के जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों की समीक्षा की तथा उनका पक्ष सुना। इसके साथ ही उन्होंने आयोग द्वारा ओबीसी जातियों के संबंध में पूर्व में जारी पत्रों के जवाब तथा इनसे संबंधित वस्तुस्थिति पर भी चर्चा की।
इस दौरान चढ़वा जाति के लोगों ने राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग की सूची में दर्ज मुल्तानी जाति में संशोधन करते हुए मुल्तानी/चढ़वा किए जाने के संबंध में पक्ष रखा।
श्री खाँ ने जनप्रतिनिधियों से समय सीमा के अन्तर्गत पुख्ता दस्तावेज व शपथपत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
बैठक में अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर (द्वितीय) संजय कुमार वासु, आयोग के सदस्य सचिव भलाराम परमार, आयोग सदस्य राजेन्द्र सैन एवं ललित तुनवाल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक अनिल व्यास सहित विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधि उपस्थित थे ।