सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कलाकारों ने दी रोचक रस रंगों से भरी प्रस्तुतियां
भारतीय सभ्यता संस्कृति से ओत प्रोत कार्यक्रम आमजन को लुभा रहे
पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2024
जोधपुर। शहर के पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे है,जहां कलाकार रसिकों को आकर्षित कर मनोरम रस रंगों से समा बांध रहे है।
भारतीय सभ्यता और संस्कृति से ओत प्रोत इन कार्यक्रमों को देखकर हर कोई अभिभूत नजर आ रहा है। रविवार को उत्तर प्रदेश की लोक गायिका और टीवी कलाकार संजोली पांडे ने अवधि, भोजपुरी और राम भजनों की प्रस्तुतियों ने हर किसी को झूमने पर मजबूर कर दिया प्रभु श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के वातावरण के बीच संजोली पांडे ने बेहतरीन अंदाज के साथ राम भजनों की प्रस्तुत दी तो पूरा पांडाल श्री राम के जयकारों से गूंज उठा।
इस अवसर पर योगा कलाकारों ने हनुमान चालीसा पर आधारित विशेष योग कार्यक्रम की प्रस्तुति से दर्शकों को प्रभावित किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की इस कड़ी में मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध भजन गायक मनोज रिया और साथियों ने भगवान गणेश, हनुमान जी ,काली माता, भगवान शिव के स्वांग रच कर अलौकिक भजनों से समा बांधा।
गुलाबी ठंड के बीच भजन गायक मनोज रिया की सुमधुर आवाज ने कार्यक्रम को चार चांद लगाए।
इसी कड़ी में ख्यातिनाम भजन गायक जगदीश हर्ष, अजय पुरोहित, राकेश श्रीवास्तव ,नेहा हर्ष बोड़ा ने राम भजन सहित विविध आध्यात्मिक रस से भरपूर भजनों से लोगों को मोहित कर दिया।
राष्ट्रीय स्तरीय कलाकार कंचन एवम ख्याति जाजू कला दल ने लोक नृत्यों के अद्भुत कार्यक्रम प्रस्तुत किए, तो हर कोई रोमांचित हो उठा।
उत्सव सहसंयोजक पंकज लोढ़ा ने बताया कि मेले में शहरवासियों के मनोरंजन के लिए हर शाम राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर के लोक कलाकारों, भजन गायकों और नृत्य के समर्पित कलाकारों की ओर से कार्यक्रम प्रस्तुत किए जा रहे है।
इस अवसर पर लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा, मेल समन्वयक महावीर चोपड़ा, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी अनिल अग्रवाल, राजेश श्रीवास्तव, अशोक बाहेती सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।