पैन्शनर समाज उप शाखा प्रताप नगर के देवदास शर्मा बने अध्यक्ष
जोधपुर। राजस्थान पेंशनर समाज उपशाखा प्रताप नगर की एक बैठक रविवार दोपहर 12 बजे हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 4, प्रताप नगर हनुमान मन्दिर सामुदायिक भवन में आयोजित हुई। बैठक में पेशनर समाज के चुनाव सम्पन्न हुए।
जिसमें पैन्शनर समाज,जिला शाखा,जोधपुर से मनोनित चुनाव अधिकारी मुकट बिहारी की देखरेख एवं हेमराज गौड़, प्रेमप्रकाश खत्री, रामलाल शर्मा, भीकमचन्द गौड, रामेश्वर चौहान आदि अनेक पैन्शनरों की उपस्थिति में देवदास शर्मा को पैन्शनर समाज उप शाखा प्रताप नगर,जोधपुर का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया| नवनिर्वाचित अध्यक्ष देवदास शर्मा ने सभी उपस्थित पैन्शनरों का आभार व्यक्त किया और पैन्शनरों के हितार्थ हर सम्भव कार्य करने का आश्वासन दिया |