सैन की स्मृति में विद्यालय में वाटर कूलर भेंट किया
जोधपुर। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हनुमान नगर- हम्मीर नगर में प्रेम स्मृति बालिका शिक्षण सहायता संस्थान जोधपुर के संस्थापक भीमराज सेन द्वारा विद्यालय की बालिकाओं की विशेष मांग पर भेराराम सैन की स्मृति में विद्यालय को जल शीतक (वाटर कूलर) समर्पित किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान हम्मीर नगर ग्राम सरपंच रामलाल गोदारा, एसएमसी अध्यक्ष हीराराम मांजू, एसएमसी उपाध्यक्ष जयकिशन गोदारा, शिक्षाविद मेंहक राम सियाग, भगाराम सेन, प्रभुराम सेन, हेमा देवी, सोनिका सैन, जेठूसिंह राजपुरोहित, शांति देवी राजपुरोहित एवं गांव के गणमान्य लोग व अभिभावकगण उपस्थित रहे। सरपंच रामाराम गोदारा ने भीमराज सेन को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे भामाशाहों से स्कूल का नवनिर्माण हो सकता है और बालक-बालिकाओं का सर्वांगीण विकास हो सकेगा। हम्मीर नगर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य भूपेंद्र सिंह खिरिया द्वारा सैन को साफा एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और कहा कि वे आगे भी विद्यालय के लिए सहयोग देते रहेंगे।