नीतू राठौड़ का राजस्थान बालिका क्रिकेट टीम में चयन

11 से 14 जनवरी तक अहमदाबाद में आयोजित स्कूल नेशनल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में भाग लेंगी

जोधपुर। जोधपुर की सुश्री नीतू कंवर राठौड़ भलासरिया का राजस्थान बालिका क्रिकेट टीम अण्डर-19 में चयन हुआ है। बारहवीं कक्षा की छात्रा नीतू कंवर आगामी 11 से 14 जनवरी तक गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित स्कूल नेशनल चैम्पियनशिप क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने जा रही है।

जोधपुर जिले की ओसियां तहसील के ग्राम भलासरिया एवं वर्तमान में जोधपुर शहर निवासी नीतू कंवर के पिता पेपसिंह भलासरिया स्वयं एक बेहतरीन पोलो खिलाड़ी हैं। उन्होंने बताया कि उनकी गत वर्ष भी राज्य स्तर तक खेल चुकी उनकी पुत्री नीतू कंवर फास्ट बॉलर व बल्लेबाज है व टीम में आल राउण्डर की भूमिका में नजर आएगी। ज्ञातव्य है कि सुश्री नीतू कंवर राठौड़ क्रिकेट के अलावा एक बेहतरीन हॉर्स राईडर भी हैं एवं उनके बड़े भाई नरेन्द्रसिंह भी पोलो क्लब में कोच के रूप में अपनी सेवाऐं दे रहे हैं।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button