उर्दू अकादमी से पुरस्कृत अदीबों का अभिनन्दन समारोह आयोजित

जोधपुर। साहित्यिक संस्था “तहरीर“ की ओर से हाल ही में राजस्थान उर्दू अकादमी जयपुर द्वारा पुरस्कृत साहित्यकारों, शिक्षिकाओं एवं पत्रकार का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया।

नेहरू पार्क स्थित डॉ सावित्री मदन डागा साहित्य भवन में इस कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि डॉ. निसार राही ने एक वर्ष की अल्पावधि में अकादमी द्वारा पहली बार शुरू किये गये महत्वपूर्ण कार्यों के बारे में बताते हुए कहा कि अकादमी से पुरस्कृत जोधपुर के उर्दू शाइ़र अपनी शाइ़री , नस्र और साहित्यिक गतिविधियों की वजह से आज एक मक़ाम बनाने में सफल हुए हैं तो इसमें शीन काफ़ निज़ाम साहब के रहनुमाई का बड़ा रोल है।

अध्यक्षता करते हुए ख्यातनाम फ़िक्शन निगार और  शाइ़र हबीब कैफ़ी ने नये कहानीकार सामने न आने पर चिंता व्यक्त करते हुए अपनी बात रखी । इससे पूर्व प्रसिद्ध शाइ़र शीन मीम ह़नीफ़ ने आगंतुक अतिथियों और साहित्यिकारों का अपने शब्दों में स्वागत किया। पुरस्कृत साहित्यकारों वरिष्ठ शाइ़र इक़बाल कैफ़, मुह़म्मद अफ़ज़ल जोधपुरी, इश्राक़ुल इस्लाम माहिर, पत्रकार राजीव गौड़, शिक्षिकाओं नसीम बानो और फ़रज़ाना परवीन का संस्था सचिव मुह़म्मद नो’मान शेरानी ने फूल-मालाओं द्वारा, कार्यक्रम अध्यक्ष हबीब कैफ़ी ने शॉल ओढ़ा कर और मेहमाने-ख़ुसूसी डॉ.निसार राही ने स्मृति चिन्ह भेंट कर के अभिनंदन किया। तत्पश्चात पुरस्कृत अदीबों की ओर से बोलते हुए मुह़म्मद अफ़ज़ल जोधपुरी ने इल्म और तख़लीक़ को सही दिशा में ले जाने के लिये तरबियत की महत्ता पर ज़ोर देते हुए इशारों में जोधपुर के अदबी माहौल पर शीन काफ़ निज़ाम की तरबियत को श्रेय दिया ।

आरंभ में तहज़ीब संस्था के अध्यक्ष इस्हाक़ अहमद चिश्ती ने हबीब कैफ़ी का साफ़ा पहना कर और शीन मीम ह़नीफ़ ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। नफ़ासत अहमद ने डॉ. निसार राही को साफ़ा पहना कर व ज़ाफ़िर पाशा ने गुलपोशी कर  इस्तक़बाल किया। खचाखच भरे भवन में इस अवसर पर लब्ध प्रतिष्ठित शाइ़र एवं नक़्क़ाद शीन काफ़ निज़ाम, कवि राकेश मूथा, रंगकर्मी शब्बीर हुसैन, शाइ़र व राजस्थान उर्दू अकादमी जयपुर के कोषाध्यक्ष ब्रजेश अम्बर, अनीसुद्दीन सिद्दीक़ी, वरिष्ठ पत्रकार एम आई ज़ाहिर, राज्य स्तरीय पुरस्कृत उर्दू शिक्षक अकमल नईम सिद्दीक़ी, शाइ़र सुनील मसीह व रईस अहमद रईस, रतन सिंह चम्पावत, अलहाज अब्दुल्लाह ताहिर, एएजी तलत बारी,  पूर्व प्रधानाचार्य शफ़ीक़ुर्रहमान, सब इंस्पेक्टर आलम अली ख़ान, एडवोकेट आग़ा ख़ान सिन्धी, संजय जोशी, एस एम यूसुफ़, मुह़म्मद तक़ी, रईस आलम, कांट्रेक्टर तय्यब नागौरी, अयाज़ ख़ान, आ़दिल ख़ान, फ़रोग़ मुह़म्मद, भारतीय जीवन बीमा निगम के सेवानिवृत्त अधिकारीगण शाहिद अली व अब्दुल मजीद, गौतम गट्स, अब्दुर्रहीम सांखला, नूरी इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक मुह़म्मद सिराज नूरी, नदीम आलम सिद्दीक़ी, ताहिर कैफ़, अहमद नूरी, अरशद ख़ान, अब्दुल माजिद चौहान, मुह़म्मद उमर सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे । अंत में मुह़म्मद नो’मान शेरानी ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का ख़ूबसूरत संचालन वरिष्ठ रंगकर्मी व बलदेवनगर स्कूल के प्रधानाचार्य मज़ाहिर सुल्तान ज़ई ने किया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button