जोधपुर शहर की सड़कों को बेहतर बनाने विषयक समीक्षा बैठक
जोधपुर। जिला कलक्टर श्री हिमांशु गुप्ता ने जोधपुर शहर की सड़कों को बेहतर स्वरूप प्रदान करने के लिए किए जा रहे मरम्मत और पेचवर्क के कार्यों को समयबद्धता से संपादित करने और गुणवत्ता के प्रति गंभीरतापूर्वक ध्यान देने पर जोर दिया है और इसके लिए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन सभी कार्यों की मौके पर उपस्थित रहकर नियमित रूप से मोनिटरिंग करें।
जिला कलक्टर ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। इसमें शहर की विभिन्न सड़कों के पेचवर्क, मरम्मत और नवीनीकरण कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई और इन कार्यों की गति तेज करने के निर्देश दिए गए।
जिला कलक्टर ने इन कार्यों के लिए जोनवार नियुक्त सार्वजनिक निर्माण विभाग, आरयूआईडीपी, नगर निगम ( उत्तर एवं दक्षिण) और जोधपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से प्रगति की जानकारी ली और कहा कि इनसे जुड़े अधिकारी एवं अभियन्ता नियमित रूप से मौके पर पहुंचकर मोनिटरिंग पर पर्याप्त ध्यान दें ताकि पूरी गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ ये कार्य पूर्ण हो सकें। इसके लिए कामों की गति बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए। उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि इन कार्यों में गुणवत्ता में कमी, शिथिलता और देरी नहीं होनी चाहिए। जिला कलक्टर ने इन कार्यों की शीघ्र पूर्णता के मद्देनज़र निर्देश दिए कि सभी संबंधित विभागीय अधिकारी पारस्परिक समन्वय और सामूहिक जिम्मेदारी की भावना से कार्य करते हुए शहर की सड़कों को बेहतर बनाएं।
बैठक में नगर निगम (उत्तर एवं दक्षिण) के आयुक्त उत्सव कौशल एवं अतुल प्रकाश,अतिरिक्त जिला कलक्टर (द्वितीय) संजय कुमार वासु सहित सार्वजनिक निर्माण विभाग, नगर निगम, जोधपुर विकास प्राधिकरण,आरयूआईडीपी के संबंधित अधिकारीगण एवं अभियंता उपस्थित रहे।