बच्चों के लिये शिक्षक की भूमिका महत्वपूर्ण होती है : खींचड़

शिक्षकों का ‘‘जिला स्तरीय कोटक शिक्षक सम्मान’’ से सम्मानित

जोधपुर । कोटक लाईफ की ओर से भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी ने जन्म दिवस के अवसर पर ‘‘जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह’’ में जोधपुर के प्रतिभावन, शिक्षा को समर्पित व अपनी कार्यशैली के हूनरमन्द व शिक्षा को समाज में उत्तरोतर बढ़ावा देने वाले सूर्यनगरी शिक्षकों का मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भल्लूराम खींचड़ के मुख्य आतिथ्य, जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक षिक्षा पुरूषोतम राजपुरोहित की अध्यक्षता, सेवानिवृत षिक्षा अधिकारी अरविन्द कुमार व्यास व कोटक लाईफ के डिप्टी वाइस प्रेसिडेन्ट रूपसिंह चौहान व असिस्टेन्ट वाइस प्रेसिडेन्ट उमेष दीक्षित के विशिष्ट आतिथ्य में कोटक लाईफ के सभागार में ‘‘जिला स्तरीय कोटक शिक्षक सम्मान’’ से सम्मानित किया गया।

कोटक लाईफ के डिप्टी वाइस प्रेसिडेन्ट रूपसिंह चौहान व असिस्टेन्ट वाइस प्रेसिडेन्ट उमेष दीक्षित ने संयुक्त रूप से बताया कि जोधपुर के प्रतिभावन, शिक्षा को समर्पित व अपनी कार्यशैली के हूनरमन्द व शिक्षा को समाज में उत्तरोतर बढ़ावा देने वाले एवं वैक्ष्विक कोरोना माहमारी के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में अमुल्य एवं अद्वितीय सेवाओं के साथ साथ राष्ट्र के निर्माण में सशक्त योगदान देने वाले सूर्यनगरी शिक्षकों में शषि चौधरी, विजय सिंह, प्रकाष भाटी, प्रतिभा शर्मा, अनिल सांखला, मजाहिर सुलतान जई, चन्द्र शेखर दवे, नरेष चौहान, सरिता जुरिया, लक्ष्मण सिंह गहलोत, भीमकरण बारहठ, राजेन्द्र गहलोत, अलका चारण, पुष्पा चौधरी, दीपिका सोनी, नवीन देवड़ा, नवाब अली, शौकत अली लोहिया, महेन्द्र गहलोत, देवेन्द्र गहलोत, मिनाक्षी, कल्पना सिसोदिया, नरेन्द्र चारण, रिन्कू सारण, वेनुवन्ती सैन, भावना सांखला, नीतू टाक, पुष्पा गहलोत, राजेन्द्र सिंह, राकेष देवड़ा, लोकपाल भाटी, राजेन्द्र सिंह, कौषल्या चौधरी, तरूण देवड़ा, लक्ष्मी, निर्मला देवड़ा, रेणूका सिसोदिया, अनिता गहलोत को भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी ने जन्म दिवस के अवसर पर ‘‘जिला स्तरीय कोटक शिक्षक सम्मान’’ से सम्मानित किया गया।

समारोह में मुख्य अतिथि व मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भल्लूराम खींचड ने कहा कि बच्चों के लिये मां-बाप के बाद मुख्य रूप से एक शिक्षक की भूमिका ही अत्यन्त महत्वपूर्ण होती है, क्योंकि शिक्षक ही बच्चों को सही मार्ग की ओर प्रशस्त कर उन्हें अपनेे परिवार को आगे बढ़ाने के साथ ही देश के नव-निर्माण में भागीदार बनाने में अपनी महत्ती भूमिका निभाता है। अगर आपके जीवन में अच्छी शिक्षा, संस्कार व अनुभव होगे तो निश्चय आप आगे बढ़ेगे। समारोह की अध्यक्षता करते हुए जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक षिक्षा पुरूषोतम राजपुरोहित व विशिष्ट अतिथि व सेवानिवृत षिक्षा अधिकारी अरविन्द कुमार व्यास ने कहा कि अपने और अपने परिवार के लिये सभी कार्य करते है, लेकिन जो इंसान दूसरे इंसान के लिये कार्य करता है, वही सच्ची सार्थकता है और हमेशा उन्हीं लोग को याद किया जाता है। मंच का संचालन लक्ष्मण सिंह गहलोत द्वारा किया गया। अतिथियों का कोटक लाईफ के डिप्टी वाइस प्रेसिडेन्ट रूपसिंह चौहान ने आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button