नागरिक सुरक्षा स्वयसेवको की मीटिंग हुई आयोजित

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को नागरिक सुरक्षा विभाग के स्वयंसेवकों की छह सूत्री मांगों के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा।
जोधपुर। नागरिक सुरक्षा विकास समिति जोधपुर के जिलाध्यक्ष लेखराज वर्मा के नेतृत्व में रविवार को कचहरी परिसर में सैकड़ों स्वयंसेवकों की उपस्थिति में मीटिग आयोजित हुई,जिसमें स्वंयसेवको के हित के संदर्भ में सुझाव प्राप्त किए गए।
मुख्यमंत्री के गृह प्रवास के यात्रा कार्यक्रम के तहत हाईकोर्ट रोड पर स्थित जयनारायण व्यास स्मृति भवन (टाउन हॉल) के लोकार्पण समारोह के दौरान जिलाध्यक्ष वर्मा ने नागरिक सुरक्षा के बैनर तले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को नागरिक सुरक्षा विभाग के स्वयंसेवकों की छह सूत्री मांगों के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि नागरिक सुरक्षा के स्वयसेवको को संविदा में लेकर 12माह ड्यूटी देने,वर्तमान पशुपालन विभाग में स्थायी भर्ती आने तक नागरिक सुरक्षा के स्वयसेवको को नियमित रूप से नियोजित रखने ,विभिन्न विभागों में रिक्त चल रहे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एवं अन्य पदों पर योग्यता अनुसार स्वयंसेवको को नियोजित करने ,वर्दी कोड ,एक जगह स्थायी ड्यूटी देने,कार्ड नवीनीकरण की अवधि 15वर्ष करने व दुर्घटना पर त्वरित राहत पैकेज देने की मांग रखी गई। इस दौरान नागरिक सुरक्षा के सैकड़ों स्वयसेवक उपस्थित रहे।