जोधपुर में राजस्थान का पहला मॉडल उप पंजीयक कार्यालय स्थापित
जेडीए परिसर में संचालित है यह
पंजीयन संबंधित सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं इस वातानुकूलित भवन में
जोधपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा आमजन को अधिक से अधिक पंजीयन की सुविधा एक ही छत के नीचे उपलब्ध करवाने के लिए हाल ही जेडीए परिसर में स्थित प्रदेश के प्रथम मॉडल उपपंजीयक कार्यालय का लोकार्पण किया गया। यह पीपीपी मॉडल पर आधारित है।
उपमहानिरीक्षक (पंजीयन एवं मुद्रांक) राकेश शर्मा ने बताया कि यह राजस्थान का प्रथम मॉडल उप पंजीयक कार्यालय है। नवस्थापित मॉडल कार्यालय में कार्यरत उपपंजीयक राकेश जैन ने जानकारी दी कि इसी तर्ज पर कुल 10 मॉडल उपपंजीयक कार्यालय सम्पूर्ण राजस्थान में शुरू किये जा रहे हैं। इस कार्यालय का मूल उद्देश्य आम जन को अधिक से अधिक पंजीयन सम्बन्धित सुविधा एक ही छत के नीचे उपलब्ध करवाना है। इस वातानुकूलित भवन में किसी भी प्रकार के दस्तावेज के पंजीयन की सुविधा आमजन को उपलब्ध करवायी जा रही है। इसका कार्य क्षेत्र सम्पूर्ण जोधपुर शहर है। यह कार्यालय जोधपुर शहर के केन्द्र बिन्दु जेडीए परिसर मे स्थित है जो कि आम जनता के आवागमन के लिए भी सुविधाजनक है।