शिवसेना (युबीटी) की कार्यकारिणी का हुआ विस्तार
जोधपुर। शिवसेना की प्रदेश कार्यकारिणी ने हाल ही में पप्पाराम विश्नोई को जिला प्रमुख नियुक्त करने के बाद अब लगातार जोधपुर जिला इकाई की कार्यकारिणी का विस्तार किया जा रहा है।
शिवसेना जोधपुर संभाग प्रमुख वरदसिंह वालेरा ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी चुनावों के मद्देनजर शिवसेना राष्ट्रीय प्रमुख उद्धव ठाकरे व आदित्य ठाकरे के आदेशानुसार एवं राजस्थान प्रभारी प्रमुख राजकुमार बाफना, राजस्थान प्रदेश प्रमुख पदम जैन के निर्देश से जोधपुर जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया जा रहा है। शिवसेना जोधपुर जिला प्रमुख पप्पाराम विश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि सुमेर उर्फ सौरव कंडारा को युवा प्रकोष्ठ का जिला प्रमुख नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर बिलाड़ा तहसील प्रमुख देवाराम बिश्नोई, नगर प्रमुख संजय, वरिष्ठ पदाधिकारी गाइड सिंह, सुरेश सोलंकी, दिनेश बिलाड़ा उप जिला प्रमुख महेंद्र झाग, रमेश एवं दिनेश आदि मौजूद रहे। जिला प्रमुख पप्पाराम विश्नोई ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र जारी किए एवं संगठन के उद्देश्यों पर खरा उतरने के निर्देश दिए।