जयपुर मे जल कर्मियों का विरोध प्रदर्शन 05 सितंबर को
जोधपुर। प्रांतीय नल मजदूर यूनियन (इंटक) राजस्थान के तत्वावधान मे प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह शेखावत के नेतृत्व मे जल कर्मियों की लम्बित मांगों को लेकर 05 सितम्बर को सैकड़ों जल कर्मी सामूहिक रूप से जयपुर जल भवन पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
यूनियन के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि बजट घोषणा पत्र 2022 -23 मे की गई थी जो जो राज्य कर्मी राज्य सेवा के अधीन वर्कचार्ज (कार्य प्रभारित) श्रेणी मे आते हैं उन कार्मिकों को 1995 से पदोन्नत करते हुए नव पद सृजित करते हुए नियमित की श्रेणी मे किया जावे। इसी के साथ जलदाय विभाग मे विगत 30 वर्षों से तकनीकी कर्मचारियों की नई भर्ती नहीं की जा रही है जबकि सैकड़ों पद रिक्त पड़े हैं शीघ्र नई भर्ती की जावे।
जलदाय विभाग मे अपात्र स्टोर मुंशियों को नियमित किया जावे और जो कार्मिक स्टोर मुंशी की योग्यता रखता है उसे स्टोर मुंशी बनाया जावे! जलदाय विभाग मे तकनीकी कर्मचारियों की रिव्यू कैडर स्ट्रेंथ बनाई जावे। जनता जल योजना के अधीन कार्यरत कार्मिकों को संविदा की श्रेणी मे करते हुए जलदाय विभाग मे शामिल किया जावे।
शेखावत ने आगे बताया कि जल कर्मी अपने आप को इस सरकार मे ठगा सा महसूस कर रहा है फिर भी प्रदेश की जनता को समय पर पानी की सप्लाई देने मे तत्पर रहता है ! राजस्थान सरकार की हठ धर्मिता व अड़ियल रवैए से क्षुब्ध होकर जलकर्मी पूरे प्रदेश से सैकड़ों की संख्या मे विरोध प्रदर्शन को आतुर है यदि समय रहते सरकार जलकर्मियो की लम्बित मांगों पर ध्यान नहीं देती है तो यूनियन को मजबूरन अगली रणनीति बनाने को विवश होना पड़ेगा।
यूनियन के प्रदेश प्रवक्ता अब्दुल रहीम शेख ने बताया कि विरोध प्रदर्शन को लेकर जलकर्मियों मे उत्साह है और इसको लेकर आज मंगल वार को रिक्तिया भैरूजी चौराहा जोधपुर स्थित श्रम कल्याण केन्द्र मे जोधपुर संभाग स्तर की बैठक प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह सोलंकी की अध्यक्षता मे आहूत कर जोधपुर नगरव्रत,जोधपुर जिलावृत व जोधपुर जिलावृत ग्रामीण के अध्यक्षों को दिशा निर्देश जारी कर विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने पर विचार विमर्श कर ज्यादा से ज्यादा संख्या बल के साथ जयपुर जलभवन चलने का आव्हान किया गया। बैठक मे प्रदेश प्रवक्ता अब्दुल रहीम शेख, जिला वाहन चालक संघ के अध्यक्ष बजरंग लाल गुर्जर,जिला वृत के अध्यक्ष कृष्ण गोयल, नगरव्रत के कार्यकारी अध्यक्ष प्रेम प्रकाश गुर्जर, जिलावृत के महामंत्री राजूराम सुथार, नगरव्रत के उपमहामंत्री मो.आदिल,शंकर लाल,अशोक माथुर,मुकुट माथुर आदि उपस्थित थे ।