दिव्यांगजनों के लिए उपकरण वितरण शिविर 31 को
जोधपुर। हैल्थ वेलफेयर संस्थान के तत्वावधान में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहयोग से लक्ष्मण नगर-सी नांदड़ी स्थित प्रजापत मैरिज हॉल में दिव्यांगजनों के लिए 31 अगस्त को उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया जाएगा।
हैल्थ वेलफेयर संस्थान के सचिव राजाराम चौधरी ने बताया कि जिस किसी भी दिव्यांगजन ने रजिस्ट्रेशन करवा रखा है, उनको उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसलिए सभी दिव्यांग जनों को आधार कार्ड, दिव्यांगजन प्रमाण पत्र व पासपोर्ट साइज फोटो लेकर आना होगा। शिविर में स्मार्टफोन, व्हील चेयर, वॉकर फोर सीपी, वॉकर स्टिक, सुनने की मशीन, ब्लाइंड स्टिक, बैसाखी आदि उपकरण दिए जाएंगे।