राखी मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित
न्यू पावर हाउस रोड स्थित यूनिटी इंटरनेशनल एकेडमी में
जोधपुर। न्यू पावर हाउस रोड स्थित यूनिटी इंटरनेशनल एकेडमी में भाई – बहन के अटूट रिश्ते के त्यौहार रक्षाबंधन से पूर्व मंगलवार को नन्हे मुन्ने बच्चों की राखी मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई।
प्रतियोगिता में विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, साथ ही बच्चों ने एक दूसरे को राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया। प्रधानाध्यापिका वंदना सांखला ने बताया कि बच्चों ने प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार की आकर्षक राखियां बनाई। प्रतियोगिता में बच्चों ने बिंदी, कुंदन, कांच की चूड़ियां, गोटे आदि से आकर्षक राखियां बनाई। जिसमें हीना ने सबसे आकर्षक राखी बनाई एवं वह प्रतियोगिता में प्रथम रही, इसी प्रकार कालूसिंह द्वितीय व साहिल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।